डूंगरपुर. जिले में कोरोना से हालात जानलेवा बनते जा रहे है. जिले में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे है, वही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है और संक्रमण को रोकने के तमाम प्रयास अब तक फैल साबित हो रहे है.
डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे में 19 लोगो की मौत हो चुकी है, जिसमें एक सीमलवाड़ा क्षेत्र का निजी डॉक्टर भी शामिल है. इसमें से अधिकतर मौत डूंगरपुर कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड ओर आईसीयू वार्ड से कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें से कई लोगो के कोरोना के साथ फेफड़ों में संक्रमण में चलते दम तोड़ दिया.
वहीं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 415 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है. इसमें से सर्वाधिक केस कोविड असपताल के आईएलआई ओपीडी से 260 केस पॉजिटिव आए है. इसके अलावा बिछीवाड़ा ब्लॉक से 100, सीमलवाड़ा से 46, डूंगरपुर ब्लॉक से 7 संक्रमित केस आये है. वहीं डूंगरपुर शहर के अलग कॉलोनियो व जिले के विभिन्न गांवों से भी बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव केस आए है ओर यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है.