डूंगरपुर. जिले में आज बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर है. जिले में आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है तो वहीं 16 नए संक्रमित केस सामने आये हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 592 तक पंहुच गई है.
डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. जिले में आज फिर कोरोना रिपोर्ट में भारी कमी रिकॉर्ड हुई है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 16 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. यह संख्या जिले में पिछले कुछ महीनों में आये आकंड़ों में सबसे कम है. वहीं डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के चलते एक मरीज की मौत हुई है जो जिला कोविड अस्पताल से हुई है. ज़िले में लगातार कोरोना संक्रमण और मौत के आकंड़ों में कमी आ रही है, जिससे प्रशासन व चिकित्सा ने राहत की सांस ली है.
वहीं जिले में आज 54 संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए हैं. जिले में वर्तमान में 592 एक्टिव केस हैं. इनमें से अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं चिकित्सा विभाग व प्रशासन की ओर से लगातार संक्रमित मरीजों को लेकर मॉनिटरिंग कर रहें हैं. कोरोना मरीजों को दवाइयां भी दी जा रही हैं. दूसरी और कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में वेक्सिनेशन का कार्य भी चल रहा है.