डूंगरपुर. जिले में कोरोना का प्रकोप जानलेवा होता जा रहा है. रोजाना कई लोगो की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो रही है. डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 15 लोगों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड और आईसीयू वार्ड से हुई है. डूंगरपुर शहर के शास्त्री कॉलोनी निवासी एक शिक्षका की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है.
पढ़ें- जयपुर में यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर से 11 लोग फरार, FIR दर्ज
वहीं इसी शिक्षका के भाई की भी 8 दिनों पहले मौत हो चुकी है. वहीं सागवाड़ा में एक बैंककर्मी की कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. डूंगरपुर शहर से सटे थाणा गांव में भी एक व्यापारी की कोरोना से मौत हो गई है. जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
वहीं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 295 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है. इसमें सर्वाधिक 95 पॉजिटिव केस अकेले आसपूर ब्लॉक से आये है. इसके अलावा डूंगरपुर शहर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा से भी बड़ी संख्या में संक्रमित केस सामने आ रहे हैं. हालांकि इसमें से कई मरीजों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण और मौत के आकंड़ों को लेकर प्रशासन व चिकित्सा विभाग चिंतित है. वहीं प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहा है.