डूंगरपुर. जिले में कोरोना की दूसरी लहर घातक और जानलेवा साबित हो रही है. जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 के आंकड़े को पार करते हुए 15 तक पंहुच गया. वहीं 240 नए संक्रमित मरीज सामने आए है. इधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर सख्ती बरती जा रही है.
डूंगरपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से भयावह स्थितियां पैदा हो रही है. जिले में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 15 लोगों की मौत हुई है. जिसमें से 11 संक्रमितों की मौत डूंगरपुर कोविड अस्पताल में हुई है, जबकि 4 लोगों की मौत सागवाड़ा, उदयपुर, बांसवाडा और उदयपुर में निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई है. इसके अलावा जिला कोविड अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 4 संक्रमितों की मौत हुई है. इसमें सबसे खास बात यह है कि अधिकतर मौत कोरोना संक्रमण के बाद फेफड़ों में संक्रमण से मौते हुई है. जिले के सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट सागवाड़ा के सामलिया गांव से 2 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. इसमें से 50 वर्षीय व्यक्ति की सागवाड़ा के निजी अस्पताल में मौत हुई है, जबकि 60 वर्षीय बुजुर्ग की अहमदाबाद के प्राइवेट अस्पताल में मौत हुई है.
इसके अलावा पुनाली, भीलूड़ा, पीठ, डूंगरपुर शहर, चाडोली से भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके अलावा डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 240 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जो डूंगरपुर शहर, सागवाड़ा व अलग-अलग गांवों से है. इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सतर्कता के साथ ही सख्ती भी बरत रहा है. जिसके तहत जिलेभर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जिले में जिन दुकानों को छूट दी है. इसके बावजूद नियमो का उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है.