डूंगरपुर. जिले में सागवाड़ा ब्लॉक कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है और लगातार यहीं से सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से रविवार को भी 40 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि नए पॉजिटिव केस में से 6 महिलाएं और 7 पुरुष पॉजिटिव आए है. जिले में सबसे ज्यादा 12 लोग सागवाड़ा ब्लॉक से है. सागवाड़ा में 60 से 75 साल के 6 बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल है. जबकि 14 साल का बालक कोरोना पॉजिटिव है. ॉ
इन मरीजों को सागवाड़ा के माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा और चिकित्सा विभाग की टीमें उनकी कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है. इसके अलावा आसपुर ब्लॉक में लोकिया बनकोडा गांव से एक 60 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव आया है. इसे डूंगरपुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा.
पढ़ेंः सीकर में कोरोना संक्रमण जारी, कई इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 804 तक पहुंच गई है और लगातार जिस तरह से कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इससे सभी की चिंताएं बढ़ती जा रही है. हालांकि, इसमें से करीब 600 मरीज ठीक हो चुके है.