आसपुर (डूंगरपुर). जिले के निठाउआ थाना क्षेत्र के रिछा गांव में बाइक की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी अनुसार रिछा निवासी 12 वर्षीय हितेश पुत्र गमना मीणा बाजार में घरेलू सामान लेने आया हुआ था. इसी दौरान सड़क किनारे खड़ा था, तब तक एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. इससे यह सड़क पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना घायल के परिजनों को देकर बच्चे को पीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद इसे साबला ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें: दरिंदगी! घर के बाहर खेलती हुई 5 साल की मासूम का अपहरण के बाद Rape, भाई ने की थी बचाने की कोशिश
जिसके बाद शव को आसपुर मुर्दा मोर्चरी पहुंचाया गया. जहां मृतक का पोस्टमार्टम और अन्य कार्रवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. बता दें कि मृतक हितेश आठवी कक्षा में अध्ययनरत था. मृतक का छोटा भाई प्रकाश पहली कक्षा में है.
सीकर के पलसाना में दो सड़क हादसे, कार पलटने से 2 महीने की मासूम की मौत, बस की टक्कर से कॉलेज छात्रा घायल
सीकर के रानोली थाना क्षेत्र में शनिवार को दो सड़क हादसे हुए. इन हादसों में एक 2 महीने की मासूम की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए हैं. जबकि दूसरे हादसे में एक कॉलेज छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है.