ETV Bharat / state

डूंगरपुर के 2 लोगों की कोरोना से अहमदाबाद में मौत - डॉ. सौरभ पाटीदार

डूंगरपुर में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को जिले में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा 1,336 हो गया है. अब तक जिले में 20 मरीजों की मौत हो चुकी है.

rajasthan news, dungarpur news
डूंगरपुर में सामने आए 12 नए मरीज
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:52 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दो लोगों की कोरोना की वजह से रविवार को गुजरात में मौत हो गई. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से रविवार से 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है तो वहीं पॉजिटिव आंकड़ा 1 हजार 336 तक पंहुच गया है.

डूंगरपुर जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. रोजाना नए पॉजिटिव केस के साथ ही मृतकों के आंकड़ा भी बढ़ रहा है. डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड शिवाजी नगर निवासी एक व्यक्ति की गुजरात के एक निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. इसके अलावा जिले के नादिया निवासी एक शिक्षक की भी गुजरात के निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई है.

नादिया पीएचसी के डॉ. सौरभ पाटीदार ने बताया कि 21 अगस्त को शिक्षक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके बाद उसे डूंगरपुर कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और अगले दिन परिजन उन्हें गुजरात के एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां 2 बार प्लाज्मा थैरेपी भी की गई, लेकिन आज इलाज के दौरान तबीयत खराब होने से मौत हो गई. इसके बाद गुजरात मे ही उनका कोविड नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बता दें कि नादिया निवासी शिक्षक की सांस की भी करीब 10 दिन पहले कोरोना से मौत हो गई थी. जबकि इसके बाद दामाद, बेटी और उसका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. हालांकि अब पत्नी और बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

पढ़ें- डूंगरपुर: कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सा विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

12 नए पॉजिटिव केस

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से रविवार शाम को 482 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि रिपोर्ट में 12 नए पॉजिटिव केस आए है. जिसमें सागवाड़ा नगर से 5, आसपुर ब्लॉक के गोल गांव से 4, भीलूड़ा, रामगढ़ और खेड़ा से 1-1 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं, चिकित्सा विभाग की टीमें कोरोना मरीजो की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है.

डूंगरपुर. जिले के दो लोगों की कोरोना की वजह से रविवार को गुजरात में मौत हो गई. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से रविवार से 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है तो वहीं पॉजिटिव आंकड़ा 1 हजार 336 तक पंहुच गया है.

डूंगरपुर जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. रोजाना नए पॉजिटिव केस के साथ ही मृतकों के आंकड़ा भी बढ़ रहा है. डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड शिवाजी नगर निवासी एक व्यक्ति की गुजरात के एक निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. इसके अलावा जिले के नादिया निवासी एक शिक्षक की भी गुजरात के निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई है.

नादिया पीएचसी के डॉ. सौरभ पाटीदार ने बताया कि 21 अगस्त को शिक्षक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके बाद उसे डूंगरपुर कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और अगले दिन परिजन उन्हें गुजरात के एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां 2 बार प्लाज्मा थैरेपी भी की गई, लेकिन आज इलाज के दौरान तबीयत खराब होने से मौत हो गई. इसके बाद गुजरात मे ही उनका कोविड नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बता दें कि नादिया निवासी शिक्षक की सांस की भी करीब 10 दिन पहले कोरोना से मौत हो गई थी. जबकि इसके बाद दामाद, बेटी और उसका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. हालांकि अब पत्नी और बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

पढ़ें- डूंगरपुर: कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सा विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

12 नए पॉजिटिव केस

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से रविवार शाम को 482 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि रिपोर्ट में 12 नए पॉजिटिव केस आए है. जिसमें सागवाड़ा नगर से 5, आसपुर ब्लॉक के गोल गांव से 4, भीलूड़ा, रामगढ़ और खेड़ा से 1-1 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं, चिकित्सा विभाग की टीमें कोरोना मरीजो की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.