ETV Bharat / state

डूंगरपुर: दो लग्जरी कारों से पकड़ी गई अवैध शराब, 1 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब से भरी दो कारों को जब्त किया है. वहीं इस मामले में एक आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जब्त कारों में 1 लाख रुपये की अवैध शराब भरी हुई थी.

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 6:15 PM IST

कारों से अवैध शराब बरामद, Illegal liquor recovered from cars
कारों से अवैध शराब बरामद

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब से भरी दो कारों को जब्त किया है, जिनमें 1 लाख रुपये की अवैध शराब भरी हुई थी. वहीं इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

बिछीवाडा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि दो लग्जरी कारों के जरिए अवैध शराब की गुजरात में तस्करी की जा रही है. इस पर पुलिस ने पहली कार्रवाई चुंडावाडा-तलैया मार्ग पर की गई. इस दौरान पुलिस को देखते ही कार का चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 7 कार्टून अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत बाजार में करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है.

पढ़ेंः राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा! जयपुर में मृत मिलीं सैकड़ों मुर्गियां...प्रशासन बेपरवाह

वहीं दूसरी कार्रवाई पुलिस ने जाम्बुडी गांव के पास की. यहां से पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार कार को रुकवाकर पूछताछ की तो चालक सही जवाब नहीं दे सका, जिस पर कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब भरी हुई थी. पुलिस ने कार को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. कार से पुलिस ने शराब के 12 कार्टून बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है. थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की जब्त शराब की कुल कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब से भरी दो कारों को जब्त किया है, जिनमें 1 लाख रुपये की अवैध शराब भरी हुई थी. वहीं इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

बिछीवाडा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि दो लग्जरी कारों के जरिए अवैध शराब की गुजरात में तस्करी की जा रही है. इस पर पुलिस ने पहली कार्रवाई चुंडावाडा-तलैया मार्ग पर की गई. इस दौरान पुलिस को देखते ही कार का चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 7 कार्टून अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत बाजार में करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है.

पढ़ेंः राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा! जयपुर में मृत मिलीं सैकड़ों मुर्गियां...प्रशासन बेपरवाह

वहीं दूसरी कार्रवाई पुलिस ने जाम्बुडी गांव के पास की. यहां से पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार कार को रुकवाकर पूछताछ की तो चालक सही जवाब नहीं दे सका, जिस पर कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब भरी हुई थी. पुलिस ने कार को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. कार से पुलिस ने शराब के 12 कार्टून बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है. थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की जब्त शराब की कुल कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.