राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा सीएचसी पर तैनात एक चिकित्सक के साथ शुक्रवार देर रात मरीज को दिखाने आए कुछ युवकों ने मारपीट कर दी. जिसके बाद पीड़ित चिकित्सक ने आरोपी युवकों के खिलाफ राजाखेड़ा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा कस्बे के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार देर रात दो युवक मरीज को दिखाने के लिए आए. जिसरक वहां तैनात सर्जन डॉक्टर शिवसिंह मीणा ने उन्हें क्वार्टर पर दिखाने के बजाय सीएचसी ले जाने की सलाह दी. इसी बात पर गुस्साए युवकों ने चिकित्सक के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद पीड़ित चिकित्सक ने घटना को लेकर राजाखेड़ा थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ेंः किसान विरोधी बिल पर राष्ट्रपति को हस्ताक्षर नहीं करने चाहिएः खिलाड़ी लाल बैरवा
वहीं, घटना से आहत सीएचसी पर तैनात सभी चिकित्सकों के साथ अन्य स्टाफ ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर पीड़ित चिकित्सक के साथ हुई घटना के संबंध में अपना विरोध दर्ज कराया है. हालांकि, धौलपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने शनिवार को राजाखेड़ा सीएचसी का दौरा कर चिकित्साकों से बातचीत कर उन्हें कठोर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. लेकिन उसके बाद भी सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों में रोष व्याप्त है.