ETV Bharat / state

धौलपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

धौलपुर के राजाखेड़ा में गांव जरगा का एक 25 वर्षीय युवक 11 केवी हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पिता ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया हैं.

dholpur electric shock death, dholpur news in hindi
dholpur electric shock death, dholpur news in hindi
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:14 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा कस्बे के गांव जरगा में बुधवार को टूटे हुए 11 केवी हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक युवक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राजाखेड़ा थाने पर मामला दर्ज कराया है.

करंट लगने से युवक की हुई मौत

पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक युवक के पिता खरग सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र रविंद्र उम्र करीब 25 वर्ष अपने घर से खेत पर कृषि कार्य के लिए जा रहा था. जहां रास्ते में नीमडांडा गांव के पास 11 केवी हाई वोल्टेज तार रास्ते में टूटा हुआ पड़ा था. जिसमें लगातार करंट प्रवाहित हो रहा था. जिसकी चपेट में आने से रविंद्र गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने रविंद्र को हाई वोल्टेज लाइन के तार से छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन लाइन में प्रवाहित करंट की वजह से वह रविंद्र को नहीं बचा सके. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सुबह 4:00 बजे से 11 केवी का तार टूटा हुआ पड़ा था. जिसमें लगातार करंट प्रभावित हो रहा था. इसके बारे में उन्होंने विद्युत विभाग को अवगत भी करा दिया था. लेकिन लाइन में करंट प्रवाहित होने की वजह से रविंद्र उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें: बांसवाड़ा में मुंबई के रास्ते कोरोना ने फिर उठाया सिर, ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचा

ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे सहित उपखंड में जगह-जगह जर्जर और झूलती हुई लाइनों में आए दिन फॉल्ट होकर तार गिर जाते हैं. जिनकी चपेट में आकर लोगों के साथ आवारा जानवर भी असमय काल के गाल में समा चुके है. वहीं जानकारों की माने तो विभाग ने कागजों में ही इन जर्जर लाइनों को बदल कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है. बिजली विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा कस्बे के गांव जरगा में बुधवार को टूटे हुए 11 केवी हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक युवक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राजाखेड़ा थाने पर मामला दर्ज कराया है.

करंट लगने से युवक की हुई मौत

पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक युवक के पिता खरग सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र रविंद्र उम्र करीब 25 वर्ष अपने घर से खेत पर कृषि कार्य के लिए जा रहा था. जहां रास्ते में नीमडांडा गांव के पास 11 केवी हाई वोल्टेज तार रास्ते में टूटा हुआ पड़ा था. जिसमें लगातार करंट प्रवाहित हो रहा था. जिसकी चपेट में आने से रविंद्र गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने रविंद्र को हाई वोल्टेज लाइन के तार से छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन लाइन में प्रवाहित करंट की वजह से वह रविंद्र को नहीं बचा सके. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सुबह 4:00 बजे से 11 केवी का तार टूटा हुआ पड़ा था. जिसमें लगातार करंट प्रभावित हो रहा था. इसके बारे में उन्होंने विद्युत विभाग को अवगत भी करा दिया था. लेकिन लाइन में करंट प्रवाहित होने की वजह से रविंद्र उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें: बांसवाड़ा में मुंबई के रास्ते कोरोना ने फिर उठाया सिर, ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचा

ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे सहित उपखंड में जगह-जगह जर्जर और झूलती हुई लाइनों में आए दिन फॉल्ट होकर तार गिर जाते हैं. जिनकी चपेट में आकर लोगों के साथ आवारा जानवर भी असमय काल के गाल में समा चुके है. वहीं जानकारों की माने तो विभाग ने कागजों में ही इन जर्जर लाइनों को बदल कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है. बिजली विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.