ETV Bharat / state

न्यायालय में पेशी पर आए युवक की खून की उल्टियां होने पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत - युवक को खून की उल्टियां

धौलपुर के बाल न्यायालय में पेशी पर आए एक युवक को खून की उल्टियां हुईं और उसकी मौत हो गई.

Youth came for hearing died in Dholpur
न्यायालय में पेशी पर आए युवक की खून की उल्टियां होने पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत
author img

By

Published : May 4, 2023, 4:23 PM IST

Updated : May 4, 2023, 11:56 PM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र में स्थित बाल न्यायालय में पेशी पर आए एक युवक ने दम तोड़ दिया. कोर्ट के बाहर सड़क पर युवक के खून की उल्टी होने के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिस सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

मृतक युवक किशन (27) पुत्र सामंता निवासी कसौटी खेड़ा के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि युवक किशन अपने गांव से बाल न्यायालय में पेशी पर आया हुआ था. तारीख पेशी के दौरान युवक कोर्ट के बाहर घूम रहा था. जहां अचानक उसे बीच सड़क पर खून की उल्टियां होने लगी. युवक के खून की उल्टियां करते ही मौके पर मौजूद लोगों ने सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी.

पढ़ेंः 2 Panther death in Rajsamand: करंट से दो मादा पैंथर्स ने तोड़ा दम, देर रात तेज बारिश से टूटी थी 11 केवी की तार

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को पुलिस जिला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मौत के कारणों की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसको लेकर मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों द्वारा अनहोनी की आशंका व्यक्त की जा रही है. उधर पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों के बारे में खुलासा हो सकेगा.

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र में स्थित बाल न्यायालय में पेशी पर आए एक युवक ने दम तोड़ दिया. कोर्ट के बाहर सड़क पर युवक के खून की उल्टी होने के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिस सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

मृतक युवक किशन (27) पुत्र सामंता निवासी कसौटी खेड़ा के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि युवक किशन अपने गांव से बाल न्यायालय में पेशी पर आया हुआ था. तारीख पेशी के दौरान युवक कोर्ट के बाहर घूम रहा था. जहां अचानक उसे बीच सड़क पर खून की उल्टियां होने लगी. युवक के खून की उल्टियां करते ही मौके पर मौजूद लोगों ने सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी.

पढ़ेंः 2 Panther death in Rajsamand: करंट से दो मादा पैंथर्स ने तोड़ा दम, देर रात तेज बारिश से टूटी थी 11 केवी की तार

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को पुलिस जिला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मौत के कारणों की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसको लेकर मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों द्वारा अनहोनी की आशंका व्यक्त की जा रही है. उधर पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों के बारे में खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : May 4, 2023, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.