राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने करीब 20 दिन पूर्व घटित हुए नकबजनी के मामले का खुलासा करते हुए एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया (Youth arrested in shop theft case in Dholpur) है. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 59500 रुपए की राशि, एक बैंक पासबुक तथा एक आधार कार्ड भी बरामद किया है.
मामले को लेकर राजाखेड़ा थाना अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि गत 14 सितंबर को राजाखेड़ा बाजार में स्थित नरेंद्र सिंह उर्फ लवली राठौर पुत्र रामकिशन राठौर ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह बाजार में सब्जी की थोक व आढ़त की दुकान करता है. जहां गत 14 सितंबर की रात्रि को वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया. रात्रि में अज्ञात बदमाशों दीवार की कुछ ईंटे निकालकर दुकान के अंदर घुस गए. बदमाश गल्ले में रखे 1 लाख 30 हजार रुपए, आधार कार्ड व बैंक पासबुक चुरा ले गए. घटना के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया.
पढ़ें: Bikaner Theft Case : बैंक के काउंटर से 7 लाख से भरा बैग लेकर नाबालिग फरार
पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए 20 वर्षीय युवक मोनू पुत्र रामनरेश राठौर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित युवक से 59500 रुपए, एक बैंक पासबुक व आधार कार्ड भी बरामद किया है. वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने लोकल एवं स्पेशल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए राजाखेड़ा के गांव देवदास का पुरा से 26 वर्षीय रामवीर पुत्र पातीराम को एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है.