धौलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड के सरोवर में सुग्रीव नाम के एक शख्स ने खुदकुशी कर लिया. कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि शहर के बाड़ी मार्ग निवासी सुग्रीव पुत्र धर्म सिंह का बड़े भाई सत्येंद्र परमार से पैसों का लेनदेन था. 40 लाख रुपए की उधारी के पैसे सुग्रीव के सत्येंद्र परमार पर बकाया चल रहे थे. पैसों की उधारी नहीं देने पर सुग्रीव ने तीर्थराज मचकुंड सरोवर में छलांग लगा दी.
मृतक का शव श्रद्धालुओं ने देखा तो सनसनी फैल गई. इस मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला. पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
पढ़ें: बाड़मेर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सुसाइड नोट में सतेंद्र परमार पर उधारी की बात कही गई है. उधारी के पैसे वापस नहीं देने पर आत्महत्या के निर्णय का जिक्र भी किया गया है. मृतक के बड़े भाई गजेंद्र सिंह ने पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.