ETV Bharat / state

धौलपुर : गाड़ी की डिग्गी में रखे एक लाख रुपए निकालकर युवक फरार, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

धौलपुर में बुधवार को एक व्यक्ति के साथ एक लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. आरोपी व्यक्ति की गाड़ी की डिग्गी में रखे एक लाख रुपए लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, A case of robbery of one lakh rupees
गाड़ी की डिग्गी में रखे एक लाख रुपए निकालकर युवक फरार
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:56 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के रोडवेज बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ बड़ौदा से एक व्यक्ति ने दो लाख रुपए निकाले और उसमें से एक लाख जेब में रख लिए और एक लाख बाइक की डिग्गी में रख दिए. व्यक्ति का ध्यान जैसे बाइक की डिग्गी से दूर हुआ, इतने में ही घात लगाकर खड़े युवक ने एक लाख रुपयों से भरा बैग बाइक की डिग्गी से पार कर दिया और बैंक उपभोक्ता को धक्का देकर फरार हो गया.

गाड़ी की डिग्गी में रखे एक लाख रुपए निकालकर युवक फरार

घटना के बाद बाइक से रुपए निकलने पर हड़कप मच गया. पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन युवक का सुराग नहीं लग सका. सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस की ओर से फरार युवक की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक शहर के बाड़ मार्ग निवासी बाबूलाल शर्मा बुधवार देर शाम रोडवेज बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ बड़ौदा से दो लाख निकालने आया था. पीड़ित ने बताया विड्रोल फॉर्म उसने भरकर कैश काउंटर पर जमा कर दो लाख की रुपए की राशि को कैशियर से हासिल कर लिया था.

पीड़ित ने बताया एक लाख रुपए उसने अपने पेंट की जेब में रख लिए और एक लाख उसने एक थैले में रख दिए. बैंक से निकलकर पीड़ित बाइक के पास पहुंच गया. पीड़ित ने बाइक की डिग्गी में एक लाख रुपए से भरा हुआ बैग रख दिया. जैसे ही पीड़ित की नजर डिग्गी से विपरीत दिशा में हुई, इसी दौरान घात लगाए खड़े एक युवक ने डिग्गी के अंदर हाथ डालकर बैग को निकाल लिया. लेकिन इस दौरान पीड़ित को मामले की भनक लग गई. इससे पहले पीड़ित कुछ कर पाता युवक पीड़ित को धक्का देकर बैग को लेकर फरार हो गया.

पढ़ें- नागौर: होटल के कमरे में युवक ने लगाई फांसी, पाली जिले का था निवासी

घटना से बैंक के अंदर सनसनी फैल गई. बैंक प्रशासन एवं पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी करा कर फरार युवक की तलाश भी की, लेकिन आरोपित का सुराग नहीं लग सका. घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. जिसमें हरी शर्ट पहने हुए युवक पीड़ित धक्का देकर फरार हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित की ओर से पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है.

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के रोडवेज बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ बड़ौदा से एक व्यक्ति ने दो लाख रुपए निकाले और उसमें से एक लाख जेब में रख लिए और एक लाख बाइक की डिग्गी में रख दिए. व्यक्ति का ध्यान जैसे बाइक की डिग्गी से दूर हुआ, इतने में ही घात लगाकर खड़े युवक ने एक लाख रुपयों से भरा बैग बाइक की डिग्गी से पार कर दिया और बैंक उपभोक्ता को धक्का देकर फरार हो गया.

गाड़ी की डिग्गी में रखे एक लाख रुपए निकालकर युवक फरार

घटना के बाद बाइक से रुपए निकलने पर हड़कप मच गया. पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन युवक का सुराग नहीं लग सका. सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस की ओर से फरार युवक की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक शहर के बाड़ मार्ग निवासी बाबूलाल शर्मा बुधवार देर शाम रोडवेज बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ बड़ौदा से दो लाख निकालने आया था. पीड़ित ने बताया विड्रोल फॉर्म उसने भरकर कैश काउंटर पर जमा कर दो लाख की रुपए की राशि को कैशियर से हासिल कर लिया था.

पीड़ित ने बताया एक लाख रुपए उसने अपने पेंट की जेब में रख लिए और एक लाख उसने एक थैले में रख दिए. बैंक से निकलकर पीड़ित बाइक के पास पहुंच गया. पीड़ित ने बाइक की डिग्गी में एक लाख रुपए से भरा हुआ बैग रख दिया. जैसे ही पीड़ित की नजर डिग्गी से विपरीत दिशा में हुई, इसी दौरान घात लगाए खड़े एक युवक ने डिग्गी के अंदर हाथ डालकर बैग को निकाल लिया. लेकिन इस दौरान पीड़ित को मामले की भनक लग गई. इससे पहले पीड़ित कुछ कर पाता युवक पीड़ित को धक्का देकर बैग को लेकर फरार हो गया.

पढ़ें- नागौर: होटल के कमरे में युवक ने लगाई फांसी, पाली जिले का था निवासी

घटना से बैंक के अंदर सनसनी फैल गई. बैंक प्रशासन एवं पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी करा कर फरार युवक की तलाश भी की, लेकिन आरोपित का सुराग नहीं लग सका. घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. जिसमें हरी शर्ट पहने हुए युवक पीड़ित धक्का देकर फरार हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित की ओर से पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.