धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा उपखंड के सिलावट गांव की तलहटी में उतंगन नदी पर बनाए जा रहे एनीकट पर मजदूरों से मारपीट (Workers Beaten up in Dhaulpur) करने का मामला सामने आया है. करीब 50 लोगों ने निर्माण कार्य में लगी मशीनों में तोड़फोड़ करते हुए और मजदूरों के साथ मारपीट की और काम बंद करा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, राजाखेड़ा उपखण्ड में उतंगन नदी (Utangan River Dhaulpur) पर सिंचाई विभाग की ओर से बनाए जा रहे एनीकट पर निर्माण कार्य हो रहा था. तभी लाठी-डंडों से लैस होकर आए करीब 50 लोगों ने मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही निर्माण कार्य में लगी मशीनों में तोड़-फोड़ कर गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. आरोपितों ने एनीकट के निर्माण कार्य को भी बंद करा दिया. इस दौरान लेबर और कर्मचारियों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस को देख आरोपित मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक और पुलिस टीम पर पथराव, पटवारी का पैर फ्रेक्चर...तीन वाहन क्षतिग्रस्त
इस मामले में लेबर ठेकेदार रफीक खान ने बताया कि उतंगन नदी पर एनीकट का निर्माण कराया जा रहा है. विगत 3-4 दिनों से नदी में पानी की आवक हो गई है. जिसको लेकर एनीकट निर्माण के लिए नदी में से पानी निकासी का कार्य किया जा रहा था. शनिवार को दोपहर बॉर्डर पार गांव निवासी महिला-पुरुष लाठी-डंडों से लैस होकर निर्माण कार्य स्थल पर आ गए. उन्होंने आते ही गाली-गलौच करके कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने मौके पर खड़ी एक गाड़ी और जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त कर दी. लेबर कर्मचारियों ने खेतों में भाग अपनी जान बचाई. फिलहाल एनीकट का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है.