धौलपुर. शहर में शनिवार को एक महिला संगठन ने अनूठी पहल की. जिसमें निजी स्तर पर कोरेना वायरस से बचाव के लिए शहर के गुलाब बाग चौराहे पर वाहन चालकों और राहगीरों को रोक कर मास्क वितरित किए.
इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने करीब 500 से अधिक वाहन चालकों और राहगीरों को मास्क बांटे. वायरस से बचाव के लिए महिला संगठन के पदाधिकारियों ने आमजन से मास्क लगाकर सफर करने और बाजार में जाने की सलाह दी.
समाजसेवी रिचा जैन ने बताया कि मौजूदा वक्त में देश के अंतर्गत कोरोना वायरस की हलचल चल रही है. पड़ोसी देश चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का असर पड़ोसी देशों में भी देखा जा रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
राजस्थान के जयपुर में भी कोरोनावायरस के मरीज पाए गए थे. जिसे देखते हुए धौलपुर जिला चिकित्सा विभाग ने जिला अस्पताल में विशेष वार्ड की व्यवस्था की है. महिला संगठन की पदाधिकारी जैन ने कोरेना वायरस से मुकाबला करने के लिए चिकित्सा विभाग के साथ आमजन को भी आगे आने का आग्रह किया.
पढ़ें: धौलपुर: 2 महीने से वेतन भुगतान नहीं होने से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात और सावधानी बहुत जरूरी है. ये एक संक्रमित रोग है. जो खासने, छींकने और हाथ मिलाने से फैलता है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वो इन चीजों से दूरी बनाएं. बाजारों में, बसों में ट्रेन और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाकर रहें. कोरेना वायरस से बचाव ही इसका सबसे बड़ा उपचार है.