धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के NH-123 पर करीमपुर के पुरा गांव के पास बीती रात 55 वर्षीय अधेड़ महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे को देखकर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर रात में पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर अधेड़ महिला को ग्रामीणों की मदद से सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने अधेड़ महिला का स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
जांच अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि बुधवार रात पुलिस की गश्ती दल को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के करीमपुर का पुरा गांव के पास 55 वर्षीय अधेड़ महिला मुन्नी देवी पत्नी नेकराम को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हैं.
घायल महिला सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अधेड़ महिला को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण कर अधेड़ महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया.
सैपऊ थाना पुलिस ने मृतका मुन्नी देवी के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.