धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला को वैक्सीनेशन के बहाने जंगल ले जाकर लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पुलिस ने लूट का माल बरामद कर लिया है.
सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 29 अक्टूबर को कुरगमा गांव की रहने वाली एक महिला रामदेई शादी समारोह में शामिल होने सरमथुरा आई थी. शादी में शामिल होने के बाद महिला जब वापस घर जा रही थी, तो उसे बाइक सवार एक युवक और महिला मिल गए. उन्होंने महिला को वैक्सीनेशन कराने के बहाने अपने साथ बाइक पर बैठाया और खुर्दिया जीएसएस ले गए. यहां दोनों आरोपियों ने महिला को नींद की गोलियां खिलाकर अचेत कर दिया.
जिसके बाद आरोपी महिला के सोने और चांदी के करीब एक लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो (Woman loot in jungle in the name of vaccination) गए. महिला के बेटे ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में पता चला कि ऐसा ही एक मामला दौसा जिले के महवा थाने में भी आया था. जिस पर महुआ पुलिस ने दोनों आरोपियों को सरमथुरा पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के गिरफ्तार किए गए आगरा के आरोपी मानसिंह (55) पुत्र मंगल सिंह और गुड्डी देवी (50) पत्नी ओम प्रकाश ने पूछताछ में सरमथुरा में वारदात करना कबूल लिया. आरोपियों से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात को भी बरामद कर लिया गया.