ETV Bharat / state

Dholpur Death Case: युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मां ने बहु पर लगाया हत्या का आरोप - rajasthan hindi news

धौलपुर में युवक की संदिग्ध हालत में मौत का (dholpur death case) घटना सामने आई है. मृतक की मां ने अपनी ही बहू पर बेटे के मौत का आरोप लगाया है.

wife accused of killing husband in dholpur
युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 11:51 AM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के अल्हैपुरा गांव में देर रात एक युवक की संदिग्ध (dholpur death case) हालात में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. शिकायत के बाद ही मामले की आगे जांच की जाएगी.

मृतक युवक बंटू पुत्र रोशनलाल (उम्र 29 वर्ष) की मां लीला देवी ने बताया कि 7 वर्ष पहले उसके बेटी की शादी सैपऊ थाना क्षेत्र के बसई गांव की रहने वाली मनीषा से हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी पत्नी युवक बंटू को परेशान करती थी. मृतक की मां ने बताया कि आए दिन पत्नी की पिटाई से पीड़ित युवक रोता था. शनिवार देर रात को बंटू दिहाड़ी मजदूरी करके लौटा. घर आकर उसकी पत्नी मनीषा ने उसे कमरे में बंद कर लिया और उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. मृतक की मां ने (wife accused of killing husband in dholpur) बताया कि इस दौरान उसका बेटा मदद के लिए चीखता रहा.

पढ़ें-Suicide Case in Jodhpur: बहू और पड़ोसी पर मां ने लगाया बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

उसकी मां ने जब दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला. मृतक की मां के मुताबिक उसके बेटे की मौत हो जाने के बाद उसकी पत्नी ने उसे दरवाजे के साथ लगी खिड़की पर लटका दिया. युवक की मौत के मामले में उसकी मां ने बहू पर गला घोट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. देर रात को अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मीणा ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जाएगी.

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के अल्हैपुरा गांव में देर रात एक युवक की संदिग्ध (dholpur death case) हालात में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. शिकायत के बाद ही मामले की आगे जांच की जाएगी.

मृतक युवक बंटू पुत्र रोशनलाल (उम्र 29 वर्ष) की मां लीला देवी ने बताया कि 7 वर्ष पहले उसके बेटी की शादी सैपऊ थाना क्षेत्र के बसई गांव की रहने वाली मनीषा से हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी पत्नी युवक बंटू को परेशान करती थी. मृतक की मां ने बताया कि आए दिन पत्नी की पिटाई से पीड़ित युवक रोता था. शनिवार देर रात को बंटू दिहाड़ी मजदूरी करके लौटा. घर आकर उसकी पत्नी मनीषा ने उसे कमरे में बंद कर लिया और उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. मृतक की मां ने (wife accused of killing husband in dholpur) बताया कि इस दौरान उसका बेटा मदद के लिए चीखता रहा.

पढ़ें-Suicide Case in Jodhpur: बहू और पड़ोसी पर मां ने लगाया बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

उसकी मां ने जब दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला. मृतक की मां के मुताबिक उसके बेटे की मौत हो जाने के बाद उसकी पत्नी ने उसे दरवाजे के साथ लगी खिड़की पर लटका दिया. युवक की मौत के मामले में उसकी मां ने बहू पर गला घोट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. देर रात को अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मीणा ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.