धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 और 9 में रिक्त सदस्य पदों के लिए 29 मई को उपचुनाव (Voting will be held on May 29) होगा. 29 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा. जिसके लिए मंगलवार को शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी. वार्ड नंबर 7 और 9 के लिए भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ वार्ड नंबर 7 में निर्दलीय प्रत्याशी ने राजाखेड़ा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.
वार्ड नंबर सात के लिए कांग्रेस से अंकिता पुत्री प्रेमचंद निवासी राजाखेड़ा और भाजपा से माधुरी पुत्री मुकेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नीरू पुत्री प्रेमचंद्र निवासी राजाखेड़ा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसी के साथ नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 के लिए कांग्रेस से जहूर खान पुत्र कल्लू खान निवासी राजाखेड़ा और भाजपा से मोनू पुत्र बुद्ध सिंह निवासी राजाखेड़ा ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद 18 मई को सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद 20 मई को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि है. चुनाव चिह्न का आवंटन 21 मई को किया जाएगा.