धौलपुर. प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है. लोकसभा की 12 सीटों के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरु हो गया. करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा अधिक उत्साहित नजर आ रहे है. युवा सुबह से ही अपने-अपने पहचान पत्र लेकर पोलिंग बूथों पर लाइन में लगते हुए दिखाई दिए.
ईटीवी भारत करते हुए युवाओं ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा व विकास के पक्ष में और आतंकवाद के खात्मे के लिए मतदान करने आएं है. बता दें कि करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में 18 लाख 10 हजार 574 मतदाता है. धौलपुर जिले की बात की जाए तो 8 लाख 7 हजार 207 मतदाता 4 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करेंगे. जिले में 24 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किया है.