ETV Bharat / state

जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं, सरमथुरा पंचायत समिति के इस गांव के मतदाता करेंगे चुनाव बहिष्कार, घरों पर लगाए पोस्टर - पंचायत चुनाव

सरमथुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खुर्दिया के गांव मठ समाधि के नाराज ग्रामीणों ने सड़क निर्माण न होने को लेकर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है.

धौलपुर में चुनाव बहिष्कार  ,सरमथुरा पंचायत समिति
सरमथुरा पंचायत समिति
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:28 PM IST

धौलपुर. जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं...जी हां, सरमथुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खुर्दिया के गांव मठ समाधि के ग्रामीणों ने यह फरमान जारी किया है. गांव में आजादी से अब तक सड़क निर्माण नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने 26 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है.

ग्रामीणों ने घरों के बाहर 'जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं' के पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार के संकेत दिए हैं. गांव के अंदर चौतरफा गंदगी का आलम है. खड़ंजा नाली एवं सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशानी से जूझ रहे हैं. सरकार और सिस्टम के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया.

सरमथुरा पंचायत समिति

ग्रामीण हीरा सिंह ने बताया आजादी के बाद से अब तक गांव में सरकार सड़क निर्माण नहीं करा सकी है. आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात के सीजन में तो आवागमन बंद ही रहता है. बीमार होने पर मरीज को अस्पताल तक ले जाने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है. ग्रामीणों ने बताया कि राजनेता वोट लेकर चले जाते हैं, लेकिन विकास के नाम पर गांव समाधि पूरी तरह से उपेक्षित बना रहता है.

पढ़ें. पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान आज : अलवर और धौलपुर में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता करेंगे वोट

वर्तमान परिस्थिति में चारों तरफ गंदगी का आलम है. गांव के अंदर पंचायत की ओर से नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है. खड़ंजा नहीं होने से दलदल से होकर ग्रामीणों को गुजारना पड़ता है. प्रेमा देवी ने बताया कि हर चुनाव में नेता बातें करके चले जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद लौट कर कोई नहीं आता है. समूचा गांव मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है.

स्कूल जाने में भी बच्चों को दिक्कत होती है. बुधवार को ग्रामीणों ने अपने घरों के आगे 'जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं' के पोस्टर लगाकर जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार और प्रशासन ने सड़क निर्माण नहीं कराया तो चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे.

धौलपुर. जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं...जी हां, सरमथुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खुर्दिया के गांव मठ समाधि के ग्रामीणों ने यह फरमान जारी किया है. गांव में आजादी से अब तक सड़क निर्माण नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने 26 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है.

ग्रामीणों ने घरों के बाहर 'जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं' के पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार के संकेत दिए हैं. गांव के अंदर चौतरफा गंदगी का आलम है. खड़ंजा नाली एवं सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशानी से जूझ रहे हैं. सरकार और सिस्टम के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया.

सरमथुरा पंचायत समिति

ग्रामीण हीरा सिंह ने बताया आजादी के बाद से अब तक गांव में सरकार सड़क निर्माण नहीं करा सकी है. आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात के सीजन में तो आवागमन बंद ही रहता है. बीमार होने पर मरीज को अस्पताल तक ले जाने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है. ग्रामीणों ने बताया कि राजनेता वोट लेकर चले जाते हैं, लेकिन विकास के नाम पर गांव समाधि पूरी तरह से उपेक्षित बना रहता है.

पढ़ें. पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान आज : अलवर और धौलपुर में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता करेंगे वोट

वर्तमान परिस्थिति में चारों तरफ गंदगी का आलम है. गांव के अंदर पंचायत की ओर से नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है. खड़ंजा नहीं होने से दलदल से होकर ग्रामीणों को गुजारना पड़ता है. प्रेमा देवी ने बताया कि हर चुनाव में नेता बातें करके चले जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद लौट कर कोई नहीं आता है. समूचा गांव मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है.

स्कूल जाने में भी बच्चों को दिक्कत होती है. बुधवार को ग्रामीणों ने अपने घरों के आगे 'जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं' के पोस्टर लगाकर जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार और प्रशासन ने सड़क निर्माण नहीं कराया तो चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे.

Last Updated : Oct 20, 2021, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.