राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा नगरपालिका में रविवार को संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव- 2020 के अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई. इस मतदान प्रक्रिया में राजाखेड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह जादौन को कुल 35 मतों में से 23 मतों के साथ राजाखेड़ा नगरपालिका का चेयरमैन निर्वाचित घोषित किया गया है. वहीं बीजेपी के गजेंद्र पाल सिंह को सिर्फ 12 मतों से ही संतुष्ट होना पड़ा.
गौरतलब है कि राजाखेड़ा नगरपालिका की 32 सीटों के लिए 11 दिसंबर 2020 को संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के बाद 13 दिसंबर को हुई मतों की गणना में कांग्रेस ने जहां 32 सीटों में से 17 सीटों पर कब्जा जमाया था तो वहीं बीजेपी सिर्फ 11 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी.
मतगणना में 1 सीट पर बहुजन समाज पार्टी तो 3 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की थी. वहीं, कस्बे के वार्ड नम्बर 16, 24 और 29 के कांग्रेस प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. जिसके बाद कांग्रेस को 20 सीटों पर स्पष्ट बहुमत मिला. मतगणना के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने संभावित जिताऊ प्रत्याशियों की बाड़े बंदी कर दी थी.
रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया में विजयी उम्मीदवार को राजाखेड़ा रिटर्निंग अधिकारी बृजेश कुमार मंगल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए प्रमाण-पत्र प्रदान किया. नवनिर्वाचित राजाखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि राजाखेड़ा की जनता और पार्षदों ने मिलकर उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वो पूर्ण रुप से पालन करने का प्रयास करेंगे.