राजाखेड़ा (धौलपुर). उपखंड के गांव छीतापुरा में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा शमशान (मरघट) की जमीन पर कब्जा करने के विरोध में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर राजाखेड़ा एसडीएम बृजेश कुमार मंगल को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सिकरौदा के गांव छीतापुरा में खाता संख्या 1061 खसरा नंबर 7 के अंतर्गत शमशान (मरघट) की जमीन है, जिसमें गांव के ही रामदत्त, रामनाथ, शिवसिंह, ओमदत्त पुत्र भगवान सिंह निवासी छीतापुरा ने गांव की शमशान भूमि पर ट्रैक्टर जेसीबी मशीन की सहायता से उसे समतल कर कब्जा कर लिया है.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर: पोकरण में मरूधरा ग्रामीण बैंक को लुटेरों ने दोबारा लूटने का किया प्रयास
ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. ग्रामीणों ने श्मशान स्थल की जमीन खाता संख्या 1061 की जांच कराकर श्मशान भूमि को कब्जा मुक्त कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
सिवायक चक की भूमि पर लोगों की नजर
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी के कारण गांव में सिवायक चक की भूमि पर कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. वहीं ऐसे लोग अब मंदिर और श्मशान की जमीन पर भी अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दशकों पुरानी श्मशान की जमीन को भी कुछ दबंगों द्वारा मशीनरी की सहायता से उस पर अवैध रूप से कब्ज कर लिया है. बहरहाल ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने तहसीलदार को सम्बंधित मामले में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.