ETV Bharat / state

पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, पानी की समस्या के समाधान की रखी मांग - Drinking water problem in Dholpur

धौलपुर जिले में पेयजल की समस्या को लेकर फिरोजपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लामबंद होकर बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा (Villagers submitted a memorandum to SDM) है. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से पेयजल समस्या के समाधान की मांग की है.

Villagers submitted a memorandum to SDM
प्रदर्शन करती महिलाएं
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 5:34 PM IST

धौलपुर. जिले में पेयजल समस्या से जूझ रहे फिरोजपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने भारी तादाद में लामबंद होकर बुधवार को एसडीएम भारती भारद्वाज को पेयजल विभाग के खिलाफ शिकायत पत्र दिया (Villagers submitted a memorandum to SDM) है. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से पेयजल समस्या के समाधान की मांग रखी है.

कलेक्ट्रेट कार्यालय प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया विगत 10 साल से ग्राम पंचायत में पानी की समस्या बनी हुई है. भूजल स्तर जमीन का काफी नीचे चला गया है. गांव में लगे सरकारी हैंडपंप एवं नलकूप सूखने के कगार पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हो रहे हैं.

पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का बयान

पढ़ें:जलदाय मंत्री के निर्देशों के बाद बगरू क्षेत्र में बढ़ेगी पेयजल आपूर्ति, टैंकरों से प्रतिदिन सप्लाई होगा 3 लाख लीटर पानी

10 साल पहले हुआ था टंकी का निर्माण: उन्होंने बताया कि टैंकरों के माध्यम से ग्रामीणों को पानी खरीदना पड़ता है. गांव के अंदर 10 साल पूर्व पेयजल विभाग की ओर से टंकी का निर्माण कराकर लाइन भी डाली गई थी. लेकिन पेयजल विभाग की ओर से ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं दी है. जमीन में पड़ी लाइन भी पूरी डैमेज हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर कई मर्तबा जिला प्रशासन और राजनेताओं को अवगत कराया गया है. लेकिन प्रशासन और नेता किसी ने भी समस्या से निजात दिलाने की जहमत नहीं उठाई है. जिसके बाद बुधवार को ग्रामीण लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एसडीएम भारती भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से पेयजल की समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की है.

धौलपुर. जिले में पेयजल समस्या से जूझ रहे फिरोजपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने भारी तादाद में लामबंद होकर बुधवार को एसडीएम भारती भारद्वाज को पेयजल विभाग के खिलाफ शिकायत पत्र दिया (Villagers submitted a memorandum to SDM) है. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से पेयजल समस्या के समाधान की मांग रखी है.

कलेक्ट्रेट कार्यालय प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया विगत 10 साल से ग्राम पंचायत में पानी की समस्या बनी हुई है. भूजल स्तर जमीन का काफी नीचे चला गया है. गांव में लगे सरकारी हैंडपंप एवं नलकूप सूखने के कगार पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हो रहे हैं.

पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का बयान

पढ़ें:जलदाय मंत्री के निर्देशों के बाद बगरू क्षेत्र में बढ़ेगी पेयजल आपूर्ति, टैंकरों से प्रतिदिन सप्लाई होगा 3 लाख लीटर पानी

10 साल पहले हुआ था टंकी का निर्माण: उन्होंने बताया कि टैंकरों के माध्यम से ग्रामीणों को पानी खरीदना पड़ता है. गांव के अंदर 10 साल पूर्व पेयजल विभाग की ओर से टंकी का निर्माण कराकर लाइन भी डाली गई थी. लेकिन पेयजल विभाग की ओर से ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं दी है. जमीन में पड़ी लाइन भी पूरी डैमेज हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर कई मर्तबा जिला प्रशासन और राजनेताओं को अवगत कराया गया है. लेकिन प्रशासन और नेता किसी ने भी समस्या से निजात दिलाने की जहमत नहीं उठाई है. जिसके बाद बुधवार को ग्रामीण लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एसडीएम भारती भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से पेयजल की समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.