ETV Bharat / state

धौलपुर में वृद्ध की हत्या का मामला, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

धौलपुर में गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने वृद्ध की हत्या के मामले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बांकेलाल लोधा की गिरफ्तारी के लिए जुलूस निकाला. साथ ही ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है.

धौलपुर में वृद्ध की हत्या का मामला, Villagers protest
धौलपुर में वृद्ध की हत्या मामला में ग्रामीणों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 10:51 PM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बांकेलाल लोधा की गिरफ्तारी के लिए जुलूस निकाला. साथ ही लोगों ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौंपा.

धौलपुर में वृद्ध की हत्या मामला में ग्रामीणों का प्रदर्शन

बता दें कि आरोपी भाजपा नेता लोधा ने 23 नवंबर 2019 को अपने पुत्र एवं भाईयों के साथ गांव के ही 60 वर्षीय वृद्ध की खेत पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या की थी. मामले में पुलिस भाजपा नेता के पुत्र और वर्तमान सरपंच आशीष लोधा को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने जमकर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार गांव तलावली में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा एवं बाबूलाल लोधा से पुराना जमीनी विवाद चला रहा था. बाबूलाल लोधा ने अपना खेत गांव के ही 2 लोगों को भाड़े पर दिया था, जिस खेत की दोनों युवक जुताई कर रहे थे. लेकिन खेत की जुताई करने के दौरान ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा एवं उसका पुत्र आशीष लोधा सहित करीब 6 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए और खेत की जुताई करा रहे दोनों युवकों के साथ मारपीट कर भगा दिया.

पढ़ें- धौलपुरः भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे ने 62 वर्षीय वृद्ध की लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या

वहीं, मामले की सूचना मिलने पर बाबूलाल मौके पर पहुंच गया, जहां आरोपियों ने बाबूलाल के ऊपर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में बाबूलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही वारदात को एक्सीडेंटल केस बनाने के लिए आरोपियों ने मृतक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

उधर, पूरे प्रकरण में कोतवाली थाना पुलिस भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के पुत्र आशीष लोधा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शेष आरोपी फरार चल रहे हैं. जिससे आक्रोशित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण महिला और पुरुषों ने शहर भर में जुलूस निकालकर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की.

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बांकेलाल लोधा की गिरफ्तारी के लिए जुलूस निकाला. साथ ही लोगों ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौंपा.

धौलपुर में वृद्ध की हत्या मामला में ग्रामीणों का प्रदर्शन

बता दें कि आरोपी भाजपा नेता लोधा ने 23 नवंबर 2019 को अपने पुत्र एवं भाईयों के साथ गांव के ही 60 वर्षीय वृद्ध की खेत पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या की थी. मामले में पुलिस भाजपा नेता के पुत्र और वर्तमान सरपंच आशीष लोधा को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने जमकर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार गांव तलावली में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा एवं बाबूलाल लोधा से पुराना जमीनी विवाद चला रहा था. बाबूलाल लोधा ने अपना खेत गांव के ही 2 लोगों को भाड़े पर दिया था, जिस खेत की दोनों युवक जुताई कर रहे थे. लेकिन खेत की जुताई करने के दौरान ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा एवं उसका पुत्र आशीष लोधा सहित करीब 6 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए और खेत की जुताई करा रहे दोनों युवकों के साथ मारपीट कर भगा दिया.

पढ़ें- धौलपुरः भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे ने 62 वर्षीय वृद्ध की लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या

वहीं, मामले की सूचना मिलने पर बाबूलाल मौके पर पहुंच गया, जहां आरोपियों ने बाबूलाल के ऊपर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में बाबूलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही वारदात को एक्सीडेंटल केस बनाने के लिए आरोपियों ने मृतक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

उधर, पूरे प्रकरण में कोतवाली थाना पुलिस भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के पुत्र आशीष लोधा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शेष आरोपी फरार चल रहे हैं. जिससे आक्रोशित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण महिला और पुरुषों ने शहर भर में जुलूस निकालकर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की.

Intro:धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव तलावली के सैकड़ों की तादात में महिला और पुरुषों ने लामबंद होकर शहर में जुलूस निकालकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा की गिरफ्तारी के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन प्रेषित किया है. आरोपी भाजपा के नेता ने 23 नवंबर 2019 को अपने पुत्र एवं भाइयों के साथ गांव के ही 60 वर्षीय वृद्ध की खेत पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या की थी. मामले में पुलिस भाजपा नेता के पुत्र एवं वर्तमान सरपंच आशीष लोधा को गिरफ्तार कर चुकी है. शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सैकड़ों की तादात में महिला और पुरुषों ने जमकर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है.





Body:जानकारी के मुताबिक गांव तलावली में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा एवं बाबूलाल लोधा से पुराना जमीनी विवाद चला रहा था. बाबूलाल लोधा ने अपना खेत गांव के ही 2 लोगों को भाड़े पर दिया था. जिस खेत की दोनों युवक जुताई कर रहे थे. लेकिन खेत की जुताई करने के दौरान ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा एवं उसका पुत्र आशीष लोधा सहित करीब आधा दर्जन लोग लाठी डंडों से लैस होकर पहुंच गए. जहां खेत की जुताई करा रहे दोनों युवकों की मारपीट कर भगा दिया. मामले की सुनकर खेत का स्वामी बाबूलाल मौके पर पहुंच गया. जहां आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में बाबूलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वारदात एक्सीडेंटल केस बनाने के लिए आरोपियों ने मृतक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. पूरे प्रकरण में कोतवाली थाना पुलिस भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के पुत्र आशीष लोधा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शेष आरोपी फरार चल रहे हैं. जिससे आक्रोशित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण महिला और पुरुषों ने शहर भर में जुलूस निकालकर हाथों में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग तख्तियां लेकर जमकर प्रदर्शन किया.


Conclusion:सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है .
1,Byte:- विमलेश, ग्रामीण महिला
2,Byte:- महेश लोधा,मृतक का भाई
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.