ETV Bharat / state

धौलपुर: बजरी परिवहन रोकने के लिए पुलिस ने रास्ते में डाले पत्थर, ग्रामीणों ने किया विरोध

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 6:49 PM IST

धौलपुर में बीते गुरुवार पुलिस ने बजरी परिवहन को रोकने के लिए रास्ते में पत्थर डाल दिया था, जिससे गुरुवार आवागमन प्रभावित रहा. आवागमन बंद होने और स्कूल जाने वाले बच्चों के वाहन भी रुक गए, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है.

dholpur news, Gravel transport in Dholpur, धौलपुर ताजा हिंदी खबर, धौलपुर बजरी परिवहन मामला
धौलपुर बजरी परिवहन मामला

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके में बीते गुरुवार पुलिस प्रशासन ने बजरी माफियाओं के रास्तों को पत्थर डालकर अवरुद्ध कर दिया, जिससे गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रही.

धौलपुर बजरी परिवहन मामला

दरसअल बीते कल धौलपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए मोरोली मार्ग के रास्तों पर भारी पत्थरों के ट्कड़े डालकर अवरुद्ध किया था. चंबल नदी के मोरोली घाट से सबसे अधिक बजरी का दोहन किया जाता है. जिसमें बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों रात को बजरी का परिवहन करते है.

यह भी पढ़ें- पूर्व आईएएस असवाल को राहत, हाइकोर्ट ने निचली अदालत के प्रसंज्ञान और कार्रवाई को किया रद्द

पुलिस ने बजरी के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए मोरोली मार्ग मोड़ पर पत्थर डालकर मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया था. जिससे स्कूल बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों का भी आवागमन बंद हो गया. बच्चों का स्कूल जाने से आवागमन बंद होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके में बीते गुरुवार पुलिस प्रशासन ने बजरी माफियाओं के रास्तों को पत्थर डालकर अवरुद्ध कर दिया, जिससे गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रही.

धौलपुर बजरी परिवहन मामला

दरसअल बीते कल धौलपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए मोरोली मार्ग के रास्तों पर भारी पत्थरों के ट्कड़े डालकर अवरुद्ध किया था. चंबल नदी के मोरोली घाट से सबसे अधिक बजरी का दोहन किया जाता है. जिसमें बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों रात को बजरी का परिवहन करते है.

यह भी पढ़ें- पूर्व आईएएस असवाल को राहत, हाइकोर्ट ने निचली अदालत के प्रसंज्ञान और कार्रवाई को किया रद्द

पुलिस ने बजरी के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए मोरोली मार्ग मोड़ पर पत्थर डालकर मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया था. जिससे स्कूल बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों का भी आवागमन बंद हो गया. बच्चों का स्कूल जाने से आवागमन बंद होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.

Intro:धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के गांव मोरोली के मोड़ पर बीते कल पुलिस प्रशासन ने बजरी माफियाओं के रास्तों को पत्थर डालकर अवरुद्ध किया था। जिससे करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों का चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया। आवागमन बंद होने स्कूल जाने वाले बच्चों के वाहन भी रुक गए। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश फूट गया। ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों की भी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पाकर सीओ सिटी देवीसहाय मीणा मौके पर पहुंचे गए। जिन्होंने मामले को शांत कराया। 





Body:दरसअल बीते कल धौलपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए मोरोली मार्ग के रास्तों पर भारी पत्थरों के ट्कड़े डालकर अवरुद्ध किया था। चंबल नदी के मोरोली घाट से सबसे अधिक बजरी का दोहन किया जाता है। जिसमे बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा रात्रि को बजरी का परिवहन करते है। पुलिस ने बजरी के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए मोरोली मार्ग मोड़ पर पत्थर डालकर मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया था। जिससे स्कूल बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों का भी आवागमन बंद हो गया। बच्चों का स्कूल जाने से आवागमन बंद होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क मार्ग पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई।


Conclusion:उधर मामले की सूचना पाकर स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस और सीओ सिटी देवीसहाय मीणा मौके पर पहुंचे गए। जहाँ ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइस कर रास्ते को खुलवाकर मामले को शांत करा दिया। 
Byte:- आरपी पटेल, स्थानीय ग्रामीण
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.