ETV Bharat / state

धौलपुर: अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख की नकदी के साथ लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ - नकदी समेत आभूषण की चोरी

धौलपुर के बसेड़ी कस्बे में अज्ञात चोरों ने मकान मालिक और उसके किराएदार के घर को निशाना बनाते हुए लाखों नकदी समेत सोने के आभूषणों को पार कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ितों की ओर से बसेड़ी थाना में दी गई, जिसके बाद पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही हैं.

धौलपुर समाचार, dholpur news
नकदी के साथ लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ
author img

By

Published : May 19, 2020, 10:46 AM IST

धौलपुर. जिले के बसेड़ी कस्बा में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इन अज्ञात चोरों ने कस्बे की ब्रजेश कॉलोनी में मकान मालिक और किराएदार के मकान को निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख की नगदी के साथ करीब 10 लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ितों के होश उड़ गए. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल, पीड़ितों की ओर से वारदात की सूचना बसेड़ी थाना में दे दी गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

नकदी के साथ लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ

पीड़ित लोकेश गर्ग ने बताया कि उसके मकान में उसका परिवार और किराएदार का परिवार सो रहा था. उस दौरान बीती रात अज्ञात चोर मकान में घुस आए और लोहे की खिड़की तोड़ कर कमरे में घुसकर अंदर रखी अलमारी और बक्शे के अंदर रखे कीमती सामानों को उड़ा ले गए.

धौलपुर समाचार, dholpur news
चोरों की ओर से तोड़ी गई खिड़की

पढ़ें- खुदाई में मिली 1000 साल पुरानी मूर्ति, जैन समाज ने की स्वामित्व की मांग

इसके बाद चोरों ने शिक्षिका रचना गुप्ता के घर में रखे गोदरेज की अलमारी में से एक लैपटॉप, 5 सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने की चूड़ियां समेत 3 जोड़ी कानों के कुंडल समेत डेढ़ लाख रुपए की नकदी को पार कर दिया. उसके अलावा घर में रखे कपड़े और अन्य महत्वपूर्ण सामानों को भी चोरों ने पार कर दिया. इस दौरान जब लोगों ने घर के सामान को इधर-उधर पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद पीड़ित मकान मालिक और किराएदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस के समक्ष तहरीर पेश की है, जिसे लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के बसेड़ी कस्बा में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इन अज्ञात चोरों ने कस्बे की ब्रजेश कॉलोनी में मकान मालिक और किराएदार के मकान को निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख की नगदी के साथ करीब 10 लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ितों के होश उड़ गए. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल, पीड़ितों की ओर से वारदात की सूचना बसेड़ी थाना में दे दी गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

नकदी के साथ लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ

पीड़ित लोकेश गर्ग ने बताया कि उसके मकान में उसका परिवार और किराएदार का परिवार सो रहा था. उस दौरान बीती रात अज्ञात चोर मकान में घुस आए और लोहे की खिड़की तोड़ कर कमरे में घुसकर अंदर रखी अलमारी और बक्शे के अंदर रखे कीमती सामानों को उड़ा ले गए.

धौलपुर समाचार, dholpur news
चोरों की ओर से तोड़ी गई खिड़की

पढ़ें- खुदाई में मिली 1000 साल पुरानी मूर्ति, जैन समाज ने की स्वामित्व की मांग

इसके बाद चोरों ने शिक्षिका रचना गुप्ता के घर में रखे गोदरेज की अलमारी में से एक लैपटॉप, 5 सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने की चूड़ियां समेत 3 जोड़ी कानों के कुंडल समेत डेढ़ लाख रुपए की नकदी को पार कर दिया. उसके अलावा घर में रखे कपड़े और अन्य महत्वपूर्ण सामानों को भी चोरों ने पार कर दिया. इस दौरान जब लोगों ने घर के सामान को इधर-उधर पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद पीड़ित मकान मालिक और किराएदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस के समक्ष तहरीर पेश की है, जिसे लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.