धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना इलाके से एक युवक पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है. असल में निहालगंज थाना के राजाखेड़ा बाईपास पर एक 34 वर्षीय युवक पर करीब 6 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया. वारदात की सूचना स्थानीय लोगों ने निहालगंज थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है.
इस संबंध में पीड़ित प्रशांत ने बताया कि आगरा में वह जॉब करता है. धौलपुर में टीएम कम्पनी के यहां बकाया भुगतान लेने आया था. पीड़ित ने बताया कि राजाखेड़ा बाईपास पर करीब 6 से ज्यादा लोगों ने घेर लिया. जहां युवक पर सरियों और लाठियों से ताबड़्तोड़ जानलेवा हमले किया गया. युवक पर हमले होते देख शहर के लोग तमाशबीन बने देखते रहे.
पढ़ें. जयपुर: राजस्थान के 10 स्टार्टअप को मिलेगी वैश्विक पहचान, आई स्टार्ट के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने किया चयन
जानकारी के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. फिलहाल पीड़ित ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.