धौलपुर. जिले में करीब 24 बेरोजगार युवाओं ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से बेरोजगार युवाओं ने बेरोजगारी भत्ते की नवीकरण साइट खुलवाने की मांग की है. पिछले 6 माह से नवीकरण साइट बंद होने से युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है, जिससे युवाओं में सरकार और प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है.
पढ़ें: जयपुर में AAP का प्रदर्शन, बिजली बिल माफ करने की मांग
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे बेरोजगार युवाओं ने बताया कि पिछले 6 माह से सरकार की नवीकरण साइट बंद पड़ी हुई है. बेरोजगारी भत्ते की नवीकरण फॉर्म की तारीख की जानकारी किसी भी तरह से बेरोजगार युवाओं को नहीं दी गई है. बेरोजगार युवाओं ने बताया कि बेरोजगारी भत्ते की नवीकरण की तारीख 31 जुलाई निकल चुकी है.
बेरोजगार युवाओं ने कहा कि रोजगार कार्यालय से जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है. बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार द्वारा वादाखिलाफी की जा रही है. कोरोना महामारी के कारण जुलाई माह में ई-मित्र संचालकों का काम बंद करा दिया गया था, जिसके कारण बेरोजगारी भत्ते का नवीकरण नहीं हो सका है.
पढ़ें: अजमेर: कचहरी रोड पर कंकरीट से भरा डंपर जमीन में धंसा, बड़ा हादसा टला
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सरकार एवं प्रशासन अन्य काम तो रहा है, लेकिन बेरोजगार युवाओं की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है. पिछले 6 महीने से बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए भटक रहे हैं, लेकिन इसले लिए जिम्मेदार लोग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे बेरोजगार युवाओं में सरकार और सिस्टम के प्रति भारी आक्रोश है.