धौलपुर. जिले के सर्किट हाउस में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक का आयोजन किया. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने वर्तमान राजस्थान सरकार पर जनता विरोधी होने के आरोप लगाए.
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि जिस तरह से इस समय राजस्थान सरकार काम कर रही है. वह जनता के हित में नहीं है. जहां पूरे देश में कोरोना महामारी फैल रही है, सभी लोग बेरोजगार हैं और ऐसे में बीते दिनों राज्य सरकार की ओर से की गई बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी लोगों को करंट देने का काम कर रही है.
पढ़ें- अलवर में बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम शुरु, रविवार को कार्यकर्ता कलेक्टर को सौपेंगें ज्ञापन
अपनी आजीविका चलाने में मुश्किलों का सामना करने वाले लोगों को बिजली के बिलों को भरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जिलाध्यक्ष ने किसानों की कर्ज माफी, कोरोना प्रबंधन और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया. बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से सरकार काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी आमजन की परेशानियों को समझते हुए ऐसी जनविरोधी नीतियों और घोषणाओं का विरोध करेगी, अगर सड़क पर उतरने की जरूरत पड़ेगी तो भारतीय जनता पार्टी पीछे नहीं हटेगी.