धौलपुर. सैपऊ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिए गए चोरों के कब्जे से पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर से चुराई हुई स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ दो 315 बोर के देशी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस के साथ गाड़ी के लॉक खोलने की मास्टर की और स्टेरिंग डिवाइस को बरामद किया है.
आरोपियों ने प्रारम्भिक अनुसन्धान में देश के बड़े शहरों में वाहन चोरी की वारदातों का जुर्म कुबूल किया है. दोनों शातिर चोर अंतर्राजीय गैंग के सक्रीय सदस्य हैं, जो पिछले लम्बे समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
पढ़ेंः बिजली की दरों में प्रति यूनिट 10 से 11 फीसदी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को झटका और उद्योगों को राहत
सैपऊ थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि जिले भर में बदमाशों अपराधियों और चोरों की धर पकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने थाना इलाके के एनएच 123 पर सालेपुर गांव के मोड़ के पास नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें दो युवक बैठे हुए थे.
गाड़ी के दस्तावेज और अन्य जानकारी नहीं मिलने पर दोनों युवकों से पूछ्ताछ पर चोरी की गाड़ी होना सामने आया. पुलिस ने बताया आरोपी नीरज निषाद निवासी इटावा और विनय सिंह निवासी बसेड़ी हाल, सूरत गुजरात का रहने वाला है. दोनों शातिर चोरों ने आधा दर्जन स्कॉर्पियो गाड़ियों को चुराकर गेंग के सरगना राजू को 90 हजार से लेकर 1 लाख रूपये में खुर्दबुर्द किया है.
पढ़ें: RCL season 5: प्रदेश की 4 टीमें पहुंची सेमीफाइनल में
पुलिस ने बताया आरोपियों ने नोएडा, लखनऊ, गोपलगंज बिहार और सूरत से आधा दर्जन स्कॉर्पियों गाड़ियों को चुराया है. हाल ही में सूरत से गाड़ी चुराकर दोनों बदमाश धौलपुर की तरफ एनएच 123 पर जा रहे थे. जिन्हे नाकाबंदी के दौरान दबोच लिया है. आरोपियों के कब्जे से सूरत से चुराई हुई स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ दो देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, मास्टर चाबी, स्टेरिंग का लॉक खोलने की डिवाइस को बरमाद किया है.
पुलिस ने बताया गैंग का सरगना राजूपाल है, जिसे दोनों चोर वाहनों की चोरी कर सप्लाई करते थे. पुलिस ने सूरत पुलिस को घटना से अवगत करा दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जिनसे अन्य बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.