धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11 बी पर स्कूटी सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. यह दुर्घटना मत्सूरा गांव के पास घटित हुई जिसमें दोनों दोस्तों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए हैं. मृतकों की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी हैं. जिनका बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय मुकेश पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी गांव सुनीपुर बाड़ी मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे अपने गांव सुनीपुर से स्कूटी लेकर निकला था. उसके बाद वो अपने 45 वर्षीय साथी धर्मेंद्र सैनी को देर रात स्कूटी पर साथ लेकर जा रहा था. तभी एनएच ग्यारह बी पर मत्सूरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनके स्कूटी को टक्कर मार दी. बता दें कि उसका साथी धर्मेंद्र सैनी पुत्र राजेंद्र कुमार सैनी सिरसागंज शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों के शवों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए. इसके साथ ही शिनाख्त के बाद मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी है. मृतक मुकेश प्रजापति मार्बल लगाने का कार्य करता था. वहीं उसका दोस्त धर्मेंद्र सैनी धौलपुर शहर के ओडेला रोड़ के पास भल्ले और चाट-पकौड़ी की ठेली लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा था. मृतक धर्मेंद्र सैनी की पत्नी की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है.
पढ़ें Road Accident in Dholpur : करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे पर 2 बाइकों की भिड़ंत, 4 घायल