धौलपुर. जिले में रविवार को पानी में डूबने से अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन ने दोनों मृतकों के शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
धौलपुर प्रशासन की समझाइश के बावजूद भी लोग तालाब, पोखर और नदियों से दूरी नहीं बना रहे हैं. जिसके कारण हादसे घटित हो रहे हैं. रविवार को जिले में पानी में डूबने से दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बसेड़ी थाना क्षेत्र के हीरापुरा बांध में हुई. बांध में मछली पकड़ने गए 52 वर्षीय सुरेश पुत्र रामजी का पैर मछली पकड़ने वाले जाल में फंस गया. जिससे व्यक्ति बांध की नाली से निकलने वाली तेज धारा में बह गया.
यह भी पढ़ें. आगरा से पिकनिक मनाने आए युवक की झरने में डूबने से मौत, पिता ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
मामले की सूचना बसेड़ी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से व्यक्ति के शव को रेस्क्यू कर लिया. व्यक्ति का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर बसेड़ी राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.
दूसरा हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव में भेसेना में हुआ. 23 साल के युवक रूप सिंह जंगल में बकरियां चराने गया था. युवक तालाब के बगल से होकर गुजर रहा था. इसी वक्त अचानक संतुलन बिगड़ने पर तालाब में गिर गया. मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रेस्क्यू किया.
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. हादसे में मर्ग दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.