राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव लायक पुरा की ठार में शनिवार को हुए ऑनर किलिंग के मामले में दो और आरोपी रामनिवास पुत्र नारायण और नारायण पुत्र हरविलास को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने घटना के नामजद आरोपियों में से चोब सिंह पुत्र हरविलास निवासी लायक पुरा की ठार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, घटना के अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. धौलपुर एसपी मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा और वृत्ताधिकारी वासुदेव सिंह के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत राजाखेड़ा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को गांव लायकपुरा, कसियापुरा थाना राजाखेड़ा में एक युवक और युवती की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से प्रस्तुत की गई FIR के आधार पर राजाखेड़ा थाने पर हत्या का मामला दर्ज कर मृतकों के पोस्टमार्टम कराए गए और शवों को परिजनों को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार कराया गया.
पढ़ें-धौलपुर : डबल मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
एफआईआर में नामजद आरोपी घटना के बाद अपने घरों से फरार हो गए जिनकी अविलंब गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. वहीं, आरोपी की तलाश करने में जुटी पुलिस ने सोमवार को प्रकरण में नामजद आरोपी रामनिवास और नारायण को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, पुलिस घटना के एक अन्य आरोपी चोब सिंह पुत्र हरविलास को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसे पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं.