धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने 18 दिसंबर 2020 को गांव सुनकई रेलवे फाटक के पास दिनदहाड़े 17 वर्षीय युवक की गोली मारकर की हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बुधवार को हत्या के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आरोपियों ने मामूली विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या की थी. दोनों गिरफ्तार शुदा मुजरिमों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. तत्कालीन समय में घटना से भारी आक्रोश भड़का था. आक्रोशित ग्रामीणों ने करौली धौलपुर हाईवे को भी 3 घंटे तक जाम किया था. हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की सांस ली है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया 18 दिसंबर 2020 को 17 वर्षीय अमन मीणा पुत्र रमेश मीणा गांव सुनकई रेलवे फाटक के पास धौलपुर-करौली हाईवे पर घूम रहा था. इसी दौरान घात लगाकर बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े अमन मीणा को गोली मार दी. गोली लगने से अमन मीणा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए.
जिसके बाद घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने धौलपुर करौली हाईवे पर जाम लगा दिया. तत्कालीन समय में पुलिस ने समझाइश कर हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया था. मृतक युवक के परिजनों ने पड़ोसी गांव कुमरपुरा के आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया था.
पढ़ें- धौलपुर: सार्वजनिक पोखर से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
पुलिस ने बुधवार को दोनों हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों से हत्याकांड के अन्य पहलुओं पर भी अनुसंधान किया जा रहा है.