ETV Bharat / state

धौलपुरः बाइक चोरों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल - बाइक चोरी

धौलपुर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा बाइक चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने बुधवार को दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरों से मौके पर ही मिली बाइक को भी जब्त कर लिया.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news, दो बाइक चोर गिरफ्तार
धौलपुर में दो बाइक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:55 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाइक चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसमें दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बाइक को भी जब्त किया गया.

धौलपुर में दो बाइक चोर गिरफ्तार

बता दें कि बाइक चोरों से गहनता से पूछताछ कर बाइक चोरों की निशानदेही पर दोनों के घरों से तीन बाइकों को बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों बाइक चोरों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय के आदेश पर दोनों को बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने जेल भेज दिया.

बाड़ी कोतवाली थाना अधिकारी अजय मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर बाड़ी पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह डागुर के निर्देशन में हेड कांस्टेबल रामनरेश मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम ने संत नगर सड़क मार्ग से संतोष पुत्र धनपाल कुशवाह उम्र 21 वर्ष और हरिओम पुत्र पातीराम कुशवाह उम्र 19 वर्ष निवासी गण गांव आदमपुर थाना सदर बाड़ी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: सिरोही: दलित के साथ मारपीट मामले में नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज

साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ समय पूर्व बाड़ी पंचायत समिति परिसर से विजय कुमार पुत्र राम कुमार ठाकुर निवासी गांव ध्वजपुरा थाना कंचनपुर की चोरी गई बाइक को जब्त किया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाइक चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसमें दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बाइक को भी जब्त किया गया.

धौलपुर में दो बाइक चोर गिरफ्तार

बता दें कि बाइक चोरों से गहनता से पूछताछ कर बाइक चोरों की निशानदेही पर दोनों के घरों से तीन बाइकों को बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों बाइक चोरों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय के आदेश पर दोनों को बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने जेल भेज दिया.

बाड़ी कोतवाली थाना अधिकारी अजय मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर बाड़ी पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह डागुर के निर्देशन में हेड कांस्टेबल रामनरेश मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम ने संत नगर सड़क मार्ग से संतोष पुत्र धनपाल कुशवाह उम्र 21 वर्ष और हरिओम पुत्र पातीराम कुशवाह उम्र 19 वर्ष निवासी गण गांव आदमपुर थाना सदर बाड़ी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: सिरोही: दलित के साथ मारपीट मामले में नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज

साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ समय पूर्व बाड़ी पंचायत समिति परिसर से विजय कुमार पुत्र राम कुमार ठाकुर निवासी गांव ध्वजपुरा थाना कंचनपुर की चोरी गई बाइक को जब्त किया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.