धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र में कान्हा के नगला गुलाबली में एक माह पूर्व मिले अज्ञात शव के मामले में बसेड़ी थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा कर हत्या के मुख्य आरोपी और सहयोगी साले को गिरफ्तार किया है.
वहीं, सरमथुरा पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर बसेड़ी थाना क्षेत्र के कान्हा का नगला गुलाबली में एक माह पूर्व मिले एक अज्ञात शव के मामले को गंभीरता से लेकर बसेड़ी थाना प्रभारी लल्लूराम मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी जिसमें बसेड़ी पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर पता लगाया की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है. इसके अलावा इसमें दो आरोपियों को गठित टीम के इंचार्ज बसेड़ी थाना अधिकारी लल्लू राम मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें:टिडॄी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
बता दें कि पुलिस ने मृतक के मोबाइल नम्बर उसके पिता से लेकर साइबर सेल टीम धौलपुर के सहयोग से कॉल रिकॉर्ड की जानकारी ली. जिसके आधार पर पुलिस ने संजय पुत्र सुरेश जाटव उम्र 26 साल निवासी एकटा हाल को घटना स्थल पर होने पर गहनता से पूछताछ की. जिस पर उसने अपना जुर्म कबूला तथा उसके सहयोगी और रिश्ते में साले दिनेश निवासी जगनेर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.