ETV Bharat / state

15-15 हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से मारपीट प्रकरण में चल रहे थे फरार - धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार

धौलपुर के राजाखेड़ा उपखण्ड की दिहोली थाना पुलिस ने 15-15 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.

two absconding miscreants arrested by Dholpur police
15-15 हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से मारपीट प्रकरण में चल रहे थे फरार
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 9:02 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड की दिहोली थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 15-15 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों बदमाशों के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया है. दोनों आरोपी यूपी में पुलिस के साथ मारपीट के मामलों में फरार चल रहे थे.

मामले को लेकर दिहोली थानाधिकारी बीधाराम ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अम्बिका तिराहे व सिकरवार के अड्डा के पास दो व्यक्ति धारदार चाकूओं के साथ खड़े हुए हैं. वे आने-जाने वाले यात्रियों के साथ किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सूचना पर बताए गए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई. जहां पुलिस ने अंबिका तिराहे से केसराम पुत्र मुकंदी उम्र 48 साल और पुलिस की दूसरी टीम ने बिज्जो उर्फ ब्रजकिशोर पुत्र रामेश्वर उम्र 41 साल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध धारदार चाकू बरामद किए हैं.

पढ़ें: धौलपुर पुलिस ने 5000 के इनामी बदमाश सरनाम लोधा को दबोचा...देसी तमंचा बरामद

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित वर्ष 2022 में रेता के ट्रैक्टर लेकर आगरा जा रहे थे. जहां सैया टोल पर उत्तर प्रदेश पुलिस और टोलकर्मियों के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन कमिश्नरेट आगरा के द्वारा आरोपियों पर 15-15 हजार रुपए का इनामी घोषित किया गया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से मामले को लेकर अनुसंधान कर रही है. आरोपियों से पूछताछ में उनकी ओर से किए गए अन्य आपराधिक मामलों के खुलने की संभावना है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड की दिहोली थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 15-15 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों बदमाशों के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया है. दोनों आरोपी यूपी में पुलिस के साथ मारपीट के मामलों में फरार चल रहे थे.

मामले को लेकर दिहोली थानाधिकारी बीधाराम ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अम्बिका तिराहे व सिकरवार के अड्डा के पास दो व्यक्ति धारदार चाकूओं के साथ खड़े हुए हैं. वे आने-जाने वाले यात्रियों के साथ किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सूचना पर बताए गए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई. जहां पुलिस ने अंबिका तिराहे से केसराम पुत्र मुकंदी उम्र 48 साल और पुलिस की दूसरी टीम ने बिज्जो उर्फ ब्रजकिशोर पुत्र रामेश्वर उम्र 41 साल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध धारदार चाकू बरामद किए हैं.

पढ़ें: धौलपुर पुलिस ने 5000 के इनामी बदमाश सरनाम लोधा को दबोचा...देसी तमंचा बरामद

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित वर्ष 2022 में रेता के ट्रैक्टर लेकर आगरा जा रहे थे. जहां सैया टोल पर उत्तर प्रदेश पुलिस और टोलकर्मियों के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन कमिश्नरेट आगरा के द्वारा आरोपियों पर 15-15 हजार रुपए का इनामी घोषित किया गया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से मामले को लेकर अनुसंधान कर रही है. आरोपियों से पूछताछ में उनकी ओर से किए गए अन्य आपराधिक मामलों के खुलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.