धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके में नेशनल हाइवे 123 पर देर शाम को हुए सड़क हादसे में 18 वर्षीय बाइक चालक को अनियंत्रित गति से जा रहे डंपर चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक बाइक सहित सड़क पर उछलकर दूर जा गिरा. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी पर रखवाया गया है.
मृतक की पहचान रवि पुत्र माता प्रसाद उम्र 18 वर्ष निवासी निसोरे का पुरा के रूप में हुई है. हादसे की खबर मिलते ही परिजन एवं बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक रवि गांव खेमरी से अपनी बुआ से मिलकर गांव निसोरे का पुरा लौट रहा था. तभी नेशनल हाइवे 123 पर तसीमों से आगे कोल्ड और पुल के बीच में धौलपुर की तरफ से अनियंत्रित गति में आ रहे डंफर की टक्कर से रवि बाइक समेत दूर उछलकर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
रवि कुशवाह बुआ के घर से किसी बर्थडे में शामिल होने के लिए कहकर जल्दी-जल्दी घर जाने के लिए निकला था. इस दौरान रवि को बुआ ने खाना खाकर जाने की भी जिद की, लेकिन वह किसी बर्थडे में शामिल होने की बात कहते हुए जल्दबाजी में बाइक लेकर निकल गया. खेमरी निवासी मोहर सिंह कुशवाह ने बताया कि कुछ देर बाद ही रवि के साथ हादसे की सूचना मिली तो बुआ के घर में भी कोहराम मच गया.