ETV Bharat / state

धौलपुर में मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण - dholpur latest hindi news

धौलपुर नगर परिषद, बाड़ी और राजाखेड़ा में 11 दिसंबर 2020 को नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए शनिवार को प्रिसाइडिंग अधिकारी और मतदान केंद्र अधीक्षकों को विशेष ट्रेनिंग प्रदान की गई. मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सरकारी मशीनरी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 10 दिसंबर 2020 को मतदान दल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना किए जाएंगे.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Body election in dholpur
धौलपुर में मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:46 PM IST

धौलपुर. जिले के राजकीय महाराणा स्कूल में शनिवार को निकाय चुनाव को लेकर प्रिसाइडिंग अधिकारी और मतदान केंद्र अधीक्षकों को विशेष ट्रेनिंग प्रदान की गई. जिले की बाड़ी, राजाखेड़ा में नगरपालिका और धौलपुर नगर परिषद में 11 दिसंबर 2020 को चुनाव कराए जाएंगे.

धौलपुर शहर में 60 वार्ड, राजाखेड़ा में 35 और बाड़ी में 45 वार्ड पर मतदान होगा. मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सरकारी मशीनरी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 10 दिसंबर 2020 को मतदान दल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना किए जाएंगे.

धौलपुर में मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण

मतदान प्रशिक्षण कर्ता गोपाल अवस्थी ने बताया जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल के निर्देश में निकाय चुनाव 2020 को लेकर मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदान पार्टियों को ईवीएम की बारीकी, पहचान पत्र समझने की प्रक्रिया, मतदाताओं को चिन्हित करने की प्रक्रिया, उसके साथ ही ईवीएम मशीन को खुलने एवं बंद करने की जानकारी दी गई है. वीवीपैट मशीन का भी मतदान दलों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

पढ़ें- धौलपुर में शार्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान

उन्होंने बताया जिले की बाड़ी नगर पालिका के 45 वार्ड राजाखेड़ा नगर पालिका के 36 और धौलपुर नगर परिषद में 60 वार्ड में मतदान 11 दिसंबर 2020 को संपन्न होगा. मतदान को संपन्न कराने के लिए 10 दिसंबर 2020 को पोलिंग पार्टियां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना की जाएगी. जिला निर्वाचन विभाग ने मतदान को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. दो दिन तक मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके अंतर्गत चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा. इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

धौलपुर. जिले के राजकीय महाराणा स्कूल में शनिवार को निकाय चुनाव को लेकर प्रिसाइडिंग अधिकारी और मतदान केंद्र अधीक्षकों को विशेष ट्रेनिंग प्रदान की गई. जिले की बाड़ी, राजाखेड़ा में नगरपालिका और धौलपुर नगर परिषद में 11 दिसंबर 2020 को चुनाव कराए जाएंगे.

धौलपुर शहर में 60 वार्ड, राजाखेड़ा में 35 और बाड़ी में 45 वार्ड पर मतदान होगा. मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सरकारी मशीनरी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 10 दिसंबर 2020 को मतदान दल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना किए जाएंगे.

धौलपुर में मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण

मतदान प्रशिक्षण कर्ता गोपाल अवस्थी ने बताया जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल के निर्देश में निकाय चुनाव 2020 को लेकर मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदान पार्टियों को ईवीएम की बारीकी, पहचान पत्र समझने की प्रक्रिया, मतदाताओं को चिन्हित करने की प्रक्रिया, उसके साथ ही ईवीएम मशीन को खुलने एवं बंद करने की जानकारी दी गई है. वीवीपैट मशीन का भी मतदान दलों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

पढ़ें- धौलपुर में शार्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान

उन्होंने बताया जिले की बाड़ी नगर पालिका के 45 वार्ड राजाखेड़ा नगर पालिका के 36 और धौलपुर नगर परिषद में 60 वार्ड में मतदान 11 दिसंबर 2020 को संपन्न होगा. मतदान को संपन्न कराने के लिए 10 दिसंबर 2020 को पोलिंग पार्टियां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना की जाएगी. जिला निर्वाचन विभाग ने मतदान को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. दो दिन तक मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके अंतर्गत चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा. इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.