ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur : तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की मौत...

धौलपुर जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र में बाबू महाराज की घटिया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर पलट (Tractor trolley overturned at high speed) गई. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय किया जा रहा है.

Tractor trolley overturned at high speed
हादसे में घायल व्यक्ति
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 8:46 PM IST

धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र बाबू महाराज की घटिया के पास तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट (Tractor trolley overturned at high speed) गई. इस दुर्घटना में चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, खलासी घायल हो गया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घायल का उपचार किया जा रहा है.

ट्रैक्टर चालक गोपाल पुत्र भगवान सिंह गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी धोरीमाटी थाना सरमथुरा एवं रामबरन पुत्र गोकुल गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी जनकपुर गंगोली थाना बसई डांग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बाबू महाराज की तरफ जा रहे थे. लेकिन तेज रफ्तार में बाबू महाराज की घटिया के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ने पर बेकाबू होकर पलट गई. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली से चालक और खलासी को घायल अवस्था में बाहर निकाला.

पढ़े: अलवर: श्रमिकों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो लोगों की हुई मौत

एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर ट्रैक्टर चालक गोपाल गुर्जर को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी को सुपुर्द कर दिया गया. दूसरे घायल का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है.

वहीं, एक दूसरी घटना में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे 11बीं स्थित गांव चिलाचौंद के पास टोल पर एक फोर व्हीलर गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नेशनल हाईवे की एंबुलेंस द्वारा स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने तत्काल घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया. लेकिन बाइक सवार एक युवक और महिला की गंभीर हालत को देख ड्यूटी चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.

धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र बाबू महाराज की घटिया के पास तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट (Tractor trolley overturned at high speed) गई. इस दुर्घटना में चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, खलासी घायल हो गया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घायल का उपचार किया जा रहा है.

ट्रैक्टर चालक गोपाल पुत्र भगवान सिंह गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी धोरीमाटी थाना सरमथुरा एवं रामबरन पुत्र गोकुल गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी जनकपुर गंगोली थाना बसई डांग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बाबू महाराज की तरफ जा रहे थे. लेकिन तेज रफ्तार में बाबू महाराज की घटिया के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ने पर बेकाबू होकर पलट गई. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली से चालक और खलासी को घायल अवस्था में बाहर निकाला.

पढ़े: अलवर: श्रमिकों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो लोगों की हुई मौत

एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर ट्रैक्टर चालक गोपाल गुर्जर को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी को सुपुर्द कर दिया गया. दूसरे घायल का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है.

वहीं, एक दूसरी घटना में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे 11बीं स्थित गांव चिलाचौंद के पास टोल पर एक फोर व्हीलर गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नेशनल हाईवे की एंबुलेंस द्वारा स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने तत्काल घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया. लेकिन बाइक सवार एक युवक और महिला की गंभीर हालत को देख ड्यूटी चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.