धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव नागर में पार्वती नदी के पुल पर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने रास्ते में अचानक एक आवारा जानवर आ गया. जानवर को बचान के चक्कर में ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे ट्रैक्टर पलट कर पुल से नीचे आधा लटक गया.
वहीं, ट्रैक्टर चालक के समय पर सूझबूझ दिखाने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार नागर गांव के पास खेतों से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी भरकर ईंट भट्टे पर ले जा रहा था. जैसे ही ट्रैक्टर पार्वती नदी पर बने पुल पर पहुंचा तो वहां अचानक से एक आवारा जानवर ट्रैक्टर के सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने अपना संतुलन खो दिया.
पढ़ेंः जोधपुर: शौचालय के पैसे नहीं मिलने पर व्यक्ति ने पंचायत समिति कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास
ट्रैक्टर चालक ने समय पर सूझबूझ से काम लिया जिस वजह से कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन घटना में ट्रैक्टर पुल से नीचे आधा लटक गया. घटना को देख खेतों में काम कर रहे लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई जिसके बाद ट्रैक्टर को पुल पर ऊपर लाने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई. जेसीबी की सहायता से भारी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को पुल पर ऊपर खींचा गया.