ETV Bharat / state

Tractor hit bike in Dholpur: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ने रौंदा, पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक - बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ने रौंदा

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक बाइक सवार दंप​ती को ट्रैक्टर ने टक्कर मार (couple hit by truck in Dholpur) दी. इसमें पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Tractor hit bike in Dholpur: woman died in the road accident
बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ने रौंदा, पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 5:11 PM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को गमी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पत्नी की मौके पर मौत हो गई. पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पति का नाजुक हालत में जिला अस्पताल के इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है.

घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला प्रेम सिंह बघेल (43) अपनी पत्नी सुशीला (40) को लेकर मनियां थाना क्षेत्र के विपरपुर गांव में रिश्तेदारी में गम में शामिल होने के लिए गया था. वापस लौटते वक्त सदर थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक को तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में कुचलने जाने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया गया.

पढ़ें: अलवर में कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

उधर दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. मृतक महिला का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा डेड बॉडी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया. जिला अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को गमी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पत्नी की मौके पर मौत हो गई. पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पति का नाजुक हालत में जिला अस्पताल के इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है.

घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला प्रेम सिंह बघेल (43) अपनी पत्नी सुशीला (40) को लेकर मनियां थाना क्षेत्र के विपरपुर गांव में रिश्तेदारी में गम में शामिल होने के लिए गया था. वापस लौटते वक्त सदर थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक को तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में कुचलने जाने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया गया.

पढ़ें: अलवर में कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

उधर दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. मृतक महिला का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा डेड बॉडी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया. जिला अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.