ETV Bharat / state

Fraud Case in Dholpur : शातिर ठगों ने दो महिलाओं को बनाया निशाना, बातों में फंसाकर लूटे आभूषण और नकदी... - ठगी और लूट की घटनाएं

प्रदेश में ठगी और लूट की घटनाएं थमने का नाम (Fraud Case in Dholpur) नहीं ले रही है. धौलपुर में दो ठगों ने दोनों बहनों को बहला फुसलाकर बातों में लगाया और आभूषण छीन लिए. इसके बाद दोनों महिलाओं को ऑटो में बिठाकर ठग फरार हो गए.

Fraud Case in Dholpur
शातिर ठगों ने दो महिलाओं को बनाया निशाना
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 7:14 PM IST

धौलपुर. निहाल गंज थाना इलाके में गौशाला कॉलोनी के पास शनिवार को दो सगी बहनों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. दो ठगों ने दोनों बहनों को बहला फुसलाकर बातों में लगाया और आभूषण छीन लिए. इसके बाद दोनों महिलाओं को ऑटो में बिठाकर ठग फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक दिहोली थाना क्षेत्र के पहाड़ी मरैना गांव निवासी रामा पत्नी संजय और रजनी पत्नी रामकिशन दोनों सगी बहनें मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शादी समारोह में शामिल होने गई थी. शादी समारोह में शामिल होकर दोनों महिलाएं धौलपुर लौट आई.

दो महिलाओं को बातों में फसाकर आभूषण और नगदी लूटी

यह भी पढ़ें- Attack on lawyer family in Jaipur : 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

पीड़िता बड़ी बहिन रजनी ने बताया राजाखेड़ा बाइपास पर उनको दो युवक मिल गए थे. दोनों युवक बहला-फुसलाकर बातों में लगा कर उनको शहर में घूमाते रहे. करीब 4 घंटे तक दोनों ठग शहर की विभिन्न कॉलोनियों में ले जाते रहे. इसके बाद गौशाला कॉलोनी में दोनों महिलाओं से सोने चांदी के आभूषण उतरवा लिए और 2 हजार 500 रुपए भी ले लिए. इसके बाद दोनों ठग महिलाओं को काले रुमाल की पोटली देकर ऑटो में बैठाया और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- Adulterated diesel seized in Churu: मिलावटी डीजल बेचते यूपी निवासी गिरफ्तार, केमिकल भरे 14 ड्रम जब्त

महिलाओं ने जब रुमाल को खोलकर देखा तो उसमें कंकड़ पत्थर मिले, जिसे देखकर महिलाओं के होश उड़ गए. दोनों बहनों ने परिजनों को घटना से अवगत कराया इसके बाद रविवार को परिजनों ने दोनों बहनों को साथ लेकर निहालगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर. निहाल गंज थाना इलाके में गौशाला कॉलोनी के पास शनिवार को दो सगी बहनों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. दो ठगों ने दोनों बहनों को बहला फुसलाकर बातों में लगाया और आभूषण छीन लिए. इसके बाद दोनों महिलाओं को ऑटो में बिठाकर ठग फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक दिहोली थाना क्षेत्र के पहाड़ी मरैना गांव निवासी रामा पत्नी संजय और रजनी पत्नी रामकिशन दोनों सगी बहनें मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शादी समारोह में शामिल होने गई थी. शादी समारोह में शामिल होकर दोनों महिलाएं धौलपुर लौट आई.

दो महिलाओं को बातों में फसाकर आभूषण और नगदी लूटी

यह भी पढ़ें- Attack on lawyer family in Jaipur : 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

पीड़िता बड़ी बहिन रजनी ने बताया राजाखेड़ा बाइपास पर उनको दो युवक मिल गए थे. दोनों युवक बहला-फुसलाकर बातों में लगा कर उनको शहर में घूमाते रहे. करीब 4 घंटे तक दोनों ठग शहर की विभिन्न कॉलोनियों में ले जाते रहे. इसके बाद गौशाला कॉलोनी में दोनों महिलाओं से सोने चांदी के आभूषण उतरवा लिए और 2 हजार 500 रुपए भी ले लिए. इसके बाद दोनों ठग महिलाओं को काले रुमाल की पोटली देकर ऑटो में बैठाया और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- Adulterated diesel seized in Churu: मिलावटी डीजल बेचते यूपी निवासी गिरफ्तार, केमिकल भरे 14 ड्रम जब्त

महिलाओं ने जब रुमाल को खोलकर देखा तो उसमें कंकड़ पत्थर मिले, जिसे देखकर महिलाओं के होश उड़ गए. दोनों बहनों ने परिजनों को घटना से अवगत कराया इसके बाद रविवार को परिजनों ने दोनों बहनों को साथ लेकर निहालगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.