धौलपुर. निहाल गंज थाना इलाके में गौशाला कॉलोनी के पास शनिवार को दो सगी बहनों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. दो ठगों ने दोनों बहनों को बहला फुसलाकर बातों में लगाया और आभूषण छीन लिए. इसके बाद दोनों महिलाओं को ऑटो में बिठाकर ठग फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक दिहोली थाना क्षेत्र के पहाड़ी मरैना गांव निवासी रामा पत्नी संजय और रजनी पत्नी रामकिशन दोनों सगी बहनें मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शादी समारोह में शामिल होने गई थी. शादी समारोह में शामिल होकर दोनों महिलाएं धौलपुर लौट आई.
पीड़िता बड़ी बहिन रजनी ने बताया राजाखेड़ा बाइपास पर उनको दो युवक मिल गए थे. दोनों युवक बहला-फुसलाकर बातों में लगा कर उनको शहर में घूमाते रहे. करीब 4 घंटे तक दोनों ठग शहर की विभिन्न कॉलोनियों में ले जाते रहे. इसके बाद गौशाला कॉलोनी में दोनों महिलाओं से सोने चांदी के आभूषण उतरवा लिए और 2 हजार 500 रुपए भी ले लिए. इसके बाद दोनों ठग महिलाओं को काले रुमाल की पोटली देकर ऑटो में बैठाया और मौके से फरार हो गए.
महिलाओं ने जब रुमाल को खोलकर देखा तो उसमें कंकड़ पत्थर मिले, जिसे देखकर महिलाओं के होश उड़ गए. दोनों बहनों ने परिजनों को घटना से अवगत कराया इसके बाद रविवार को परिजनों ने दोनों बहनों को साथ लेकर निहालगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.