धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड के हुसैनपुरा गांव में मौसमी बीमारियां फैलने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. पिछले एक माह में मौसमी बीमारियों के चलते गांव में तीन लोगों की मौत होने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर नेहा गिरी को ज्ञापन देकर गांव से गंदगी की सफाई करने और मेडिकल टीम भेजने की मांग की है.
ग्रामीण मुकेश कुशवाह ने बताया कि बाड़ी उपखण्ड के गांव हुसैनपुरा में पिछले एक माह से मौसमी बीमारियां फैल रही है. गांव में वायरल बुखार फैलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह में मौसमी बुखार से 55 वर्षीय सुरेश पुत्र हरिविलास, 8 वर्षीय राखी पुत्री राजवीर और 15 वर्षीय वर्षा पुत्री मेघ सिंह की मौत हो चुकी है.
पढ़ें- गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए पोषण माह का शुभारंभ
कलेक्टर को ज्ञापन देने आए करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि मौसमी बीमारी की समस्या पिछले एक माह में बड़ा रूप ले चुकी है. लोगों ने स्थानीय विधायक, सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा दिया है. लेकिन किसी ने गांव में मेडिकल टीम भेजने तक की जहमत नहीं उठाई है. जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है. वहीं गांव में कीचड़ और गंदगी से मच्छर और कीटाणु हो रहे है. जिससे गांव का हर परिवार बीमारी की चपेट में आ रहा है.