ETV Bharat / state

रोड पर साइड लेने को लेकर हुआ विवाद, 100 से अधिक ग्रामीणों ने बोला हमला... तीन को लगी गोली

धौलपुर जिले में शुक्रवार रात सड़क पर साइड लेने को लेकर हुई कहासुनी ने बड़े विवाद को जन्म दे दिया. इस कहासुनी को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच फायरिंग और लाठी भाटा जंग हो गई.

बजरी माफिया,  ग्रामीणों का हमला,  लाठी भाटा जंग , धौलपुर समाचार,  gravel mafia,  villagers attack,  stick reflux rust , Dholpur News
धौलपुर में मारपीट
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 11:59 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 12:16 AM IST

धौलपुर. जिले में सड़क पर साइड लेने की बात पर हुई कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दो गांवों के ग्रामीण आपस में भिड़ गए. इस बीच एक पक्ष के ग्रामीणों ने फायरिंग के साथ ही लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. घटना में 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को बसई नवाब सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद धौलपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक शायपुर गांव निवासी मुकेश कुमार खैरागढ़ की तरफ से गांव आ रहा था. लेकिन रास्ते में साइड लेने को लेकर बजरी माफियाओं से कहासुनी हो गई. कहासुनी के बीच बजरी माफियाओं ने मुकेश के साथ मारपीट कर दी. इस पर मुकेश ने अपने गांव फोन करके घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लामबंद होकर बजरी माफियाओं को रास्ते में रोककर जमकर मारपीट कर दी. इसके बाद गुस्साए बजरी माफियाओं ने अपने गांव भदियाना फोन करके ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया. बजरी माफियों की सूचना पर 100 से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बाइकों पर सवार होकर लाठी डंडे एवं हथियारों से लैस होकर गांव शायपुर पहुंच गए.

पढ़ें:धौलपुर में पुलिस पर हमला: आरोपी बजरी माफिया चिन्हित...नाकाबंदी पर बढ़ाया गया जाब्ता

इस पर दोनों गांवों के ग्रामीण लाठी-डंडे एवं हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. लेकिन बजरी माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में जगदीश पुत्र बाबूलाल, जंडेल पुत्र बाबूलाल एवं मुकेश पुत्र जगदीश को गोली लगी है. वहीं मनोज पुत्र हरि सिंह, हरि सिंह पुत्र शिव सिंह, जगदीश पुत्र विनोद लाठी भाटा जंग में गंभीर रूप से घायल हो गए.

बजरी माफिया एवं ग्रामीण फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना शायपुर गांव के लोगों ने कौलारी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बसई नवाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. लेकिन सभी घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है. पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

धौलपुर. जिले में सड़क पर साइड लेने की बात पर हुई कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दो गांवों के ग्रामीण आपस में भिड़ गए. इस बीच एक पक्ष के ग्रामीणों ने फायरिंग के साथ ही लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. घटना में 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को बसई नवाब सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद धौलपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक शायपुर गांव निवासी मुकेश कुमार खैरागढ़ की तरफ से गांव आ रहा था. लेकिन रास्ते में साइड लेने को लेकर बजरी माफियाओं से कहासुनी हो गई. कहासुनी के बीच बजरी माफियाओं ने मुकेश के साथ मारपीट कर दी. इस पर मुकेश ने अपने गांव फोन करके घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लामबंद होकर बजरी माफियाओं को रास्ते में रोककर जमकर मारपीट कर दी. इसके बाद गुस्साए बजरी माफियाओं ने अपने गांव भदियाना फोन करके ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया. बजरी माफियों की सूचना पर 100 से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बाइकों पर सवार होकर लाठी डंडे एवं हथियारों से लैस होकर गांव शायपुर पहुंच गए.

पढ़ें:धौलपुर में पुलिस पर हमला: आरोपी बजरी माफिया चिन्हित...नाकाबंदी पर बढ़ाया गया जाब्ता

इस पर दोनों गांवों के ग्रामीण लाठी-डंडे एवं हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. लेकिन बजरी माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में जगदीश पुत्र बाबूलाल, जंडेल पुत्र बाबूलाल एवं मुकेश पुत्र जगदीश को गोली लगी है. वहीं मनोज पुत्र हरि सिंह, हरि सिंह पुत्र शिव सिंह, जगदीश पुत्र विनोद लाठी भाटा जंग में गंभीर रूप से घायल हो गए.

बजरी माफिया एवं ग्रामीण फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना शायपुर गांव के लोगों ने कौलारी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बसई नवाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. लेकिन सभी घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है. पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 12:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.