ETV Bharat / state

धौलपुर में चोरों का आतंक: एक साथ 2 घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल पार - धौलपुर पुलिस

धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाते हुए 90 हजार रुपए की नगदी के साथ करीब 3 लाख रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

dholpur news, thieves targeted houses, dholpur police
धौलपुर में चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:59 PM IST

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके के टाउन चौकी के पीछे बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाते हुए 90 हजार रुपए की नगदी के साथ करीब 3 लाख रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. वारदात को अंजाम देकर चोर बेखौफ होकर फरार हो गए. वहीं घटना से लोगों में दहशत फैल गई है. मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

धौलपुर में चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना

धौलपुर शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है, जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. बीती रात को अज्ञात चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र की टाउन चौकी के पीछे दो मकानों को निशाना बना दिया.

इस दौरान चोरों ने पहली वारदात का अंजाम प्रीति नामक एक महिला के घर में दिया. बताया जा रहा है कि तीन चोर मकान के मुख्य गेट को तोड़कर घर के अंदर घुस आया. इसके बाद चोरों ने अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर सामान को निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान परिवार के सदस्य जाग गए. चोरों ने हथियारों के दम पर सभी का मुंह बंद कर दिया. करीब आधे घंटे तक मकान के अंदर संदूक, अलमारी और बक्सों का लॉकर तोड़कर उनमें से 20 हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के आभूषण निकालकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- भांजे का एक्सीडेंट बता बेटे की आवाज में बात कराई...इलाज का झांसा देकर 50 हजार का टॉप्स ले भागा

दूसरी वारदात का अंजाम चोरों ने रीना के मकान में दिया. चोर घर के पिछवाड़े से कूदकर मकान में घुस गया. इसके बाद इन चोरों ने अलमारी और संदूक का लॉकर तोड़कर उसमें 70 हजार रुपए नगद और करीब दो लाख रुपए के सोने-चांदी की आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है. सुबह घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को हुई तो, उनके होश उड़ गए. वहीं दोनों पीड़ित परिवारों ने वारदात की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी है. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है. पीड़ित परिवारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है, जिसे लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके के टाउन चौकी के पीछे बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाते हुए 90 हजार रुपए की नगदी के साथ करीब 3 लाख रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. वारदात को अंजाम देकर चोर बेखौफ होकर फरार हो गए. वहीं घटना से लोगों में दहशत फैल गई है. मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

धौलपुर में चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना

धौलपुर शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है, जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. बीती रात को अज्ञात चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र की टाउन चौकी के पीछे दो मकानों को निशाना बना दिया.

इस दौरान चोरों ने पहली वारदात का अंजाम प्रीति नामक एक महिला के घर में दिया. बताया जा रहा है कि तीन चोर मकान के मुख्य गेट को तोड़कर घर के अंदर घुस आया. इसके बाद चोरों ने अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर सामान को निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान परिवार के सदस्य जाग गए. चोरों ने हथियारों के दम पर सभी का मुंह बंद कर दिया. करीब आधे घंटे तक मकान के अंदर संदूक, अलमारी और बक्सों का लॉकर तोड़कर उनमें से 20 हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के आभूषण निकालकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- भांजे का एक्सीडेंट बता बेटे की आवाज में बात कराई...इलाज का झांसा देकर 50 हजार का टॉप्स ले भागा

दूसरी वारदात का अंजाम चोरों ने रीना के मकान में दिया. चोर घर के पिछवाड़े से कूदकर मकान में घुस गया. इसके बाद इन चोरों ने अलमारी और संदूक का लॉकर तोड़कर उसमें 70 हजार रुपए नगद और करीब दो लाख रुपए के सोने-चांदी की आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है. सुबह घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को हुई तो, उनके होश उड़ गए. वहीं दोनों पीड़ित परिवारों ने वारदात की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी है. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है. पीड़ित परिवारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है, जिसे लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.