धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के संतर रोड बाजार में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 2 बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. दोनों नकाबपोश बदमाश व्यापारी से आभूषणों का भरा बैग लूटा, फायरिंग की और फरार हो गए.
पीड़ित सर्राफा व्यापारी धर्मेंद्र बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को देर रात करीब 7 बजे वह दुकान को बंद कर आभूषणों के बैग को हाथ में लेकर घर जा रहा था. पीड़ित व्यापारी ने बताया आभूषणों के बैग को हाथ में लेकर जैसे ही दुकान से नीचे उतरकर रोड पर पहुंचा, तो 2 बाइक सवार युवक पहुंच गए, जिन्होंने व्यापारी के सीने पर कट्टा लगा दिया. दूसरे बदमाश ने व्यापारी के हाथ से आभूषणों का भरा हुआ बैग छीन लिया.
यह भी पढ़ें- उदयपुर : ATM लूट की CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस, 14 लाख 28 हजार लेकर भागे थे बदमाश
वारदात को देख सर्राफा व्यापारी हक्का-बक्का सा रह गया. दोनों बदमाश कट्टे से फायरिंग करते हुए बाजार में दहशत फैलाकर बेखौफ फरार हो गए. बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से बाजार में सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पीड़ित व्यापारी ने घटना की सूचना स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंचकर इलाके में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका.
पीड़ित व्यापारी धर्मेंद्र बंसल ने बताया कि, बैग के अंदर सोने चांदी के आभूषणों के साथ मोबाइल फोन और लैपटॉप रखा हुआ था. जिसमें करीब 8 लाख की कीमत के आभूषण भरे हुए थे. पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने निहाल गंज थाना पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर पेश कर दी है. जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उधर जिले में लगातार चोरी नकबजनी और लूट की घटनाओं से आमजन में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है.