धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके में शुक्रवार रात को शहर के एक निजी गार्डन में आयोजित हो रहे रिसेप्शन से दुल्हन के गिफ्टेड लिफाफे एवं आभूषणों से भरे बैग पर तीन युवकों ने हाथ साफ कर दिया. इस दौरान घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर तीनों संदिग्ध युवक की तलाश कर रही है.
दूल्हे की मां सविता श्रीवास्तव ने बताया दो दिन पूर्व उसके पुत्र अंकुर का विवाह हुआ था, जिसका रिसेप्शन शुक्रवार को शहर के एक निजी गार्डन में किया गया था. इस दौरान दुल्हन की मुंह दिखाई रस्म में आए पैसों से भरे लिफाफे और आभूषणों को उन्होंने एक बैग में रख लिया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जब वह कुर्सी पर बैठी तब वहां एक युवक भी उनके पास आकर बैठ गया. इतने में उनके उनके ऊपर नारियल की चटनी गिरा दी.
उन्होंने बताया कि इसके बाद वो साड़ी साफ करने चली गई. जब वापस लौटकर आई तो बैग वहां नहीं मिला. उन्होंने बताया कि बैग में मुंह दिखाई रस्म में आए करीब 4 लाख रुपए से अधिक के लिफाफे और करीब एक लाख रुपए के सोने के आभूषण थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज लिए हैं. प्रकरण की जांच कर रहे पुलिस थाने के एएसआई नवल सिंह ने बताया अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है.